मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जबलपुर में लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होकर विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को जबलपुर जिले के बेलखेड़ा गांव में लाड़ली बहना और महिला सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर वे प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों को जून महीने की 25वीं किस्त के रूप में 1551.44 करोड़ रुपये की राशि एक क्लिक में ट्रांसफर करेंगे। हर बहन को हर महीने 1250 रुपये मिलते हैं, जिससे वे अपनी जरूरतें बेहतर ढंग से पूरी कर सकें।
योजनाओं की धनवर्षा, करोड़ों की मदद सीधे खातों में
लाड़ली बहना योजना के साथ ही मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 56.68 लाख हितग्राहियों को 341 करोड़ रुपये, गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 27 लाख बहनों को 39.14 करोड़ रुपये और संबल योजना के तहत 6821 श्रमिक परिवारों को 150 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि भी ट्रांसफर करेंगे। ये सभी राशि सीधे लाभार्थियों के खातों में पहुंचेंगी, जिससे पारदर्शिता और राहत दोनों सुनिश्चित होंगी।
विकास कार्यों की सौगात से बदलेगा क्षेत्र का चेहरा
सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 22.44 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे। इसमें 15.09 करोड़ रुपये की लागत से बने 5 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 7.43 करोड़ रुपये की लागत के 3 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा। ये सभी कदम क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और जनसुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में उठाए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य और शिक्षा पर फोकस
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जबलपुर के दौरे पर करीब 15.09 करोड़ रुपये की लागत से बने पांच अहम निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसमें पिपरिया घाट में 4.18 करोड़ की लागत से आदिवासी कन्या छात्रावास, शहपुरा में 2.89 करोड़ से बना आईटीआई भवन, बेलखेड़ा में 4.47 करोड़ का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पिपरिया कला में 2.95 करोड़ से बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और शहपुरा सीएचसी में 50 लाख की लागत से तैयार भवन शामिल हैं। ये सभी कार्य शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
बेहतर सुविधाओं की ओर कदम
मुख्यमंत्री सम्मेलन में 7.43 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले तीन विकास कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे। इसमें सुंदरादेही में 1.39 करोड़ रुपये से शासकीय हाई स्कूल भवन, बेलखेड़ा में 4.04 करोड़ की लागत से जनजातीय सीनियर कन्या छात्रावास और नारायणपुर घाना में 2 करोड़ रुपये की लागत से संभाग स्तरीय सामुदायिक भवन का निर्माण शामिल है। ये परियोजनाएं ग्रामीण इलाकों में शिक्षा और सामुदायिक विकास को नई दिशा देंगी।


