मध्यप्रदेश CM मोहन यादव ने बड़वारा में स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील करते हुए कहा—कसम खाओ, ऑनलाइन शॉपिंग नहीं करेंगे।

बड़वारा में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोगों से सीधा संवाद करते हुए ऑनलाइन शॉपिंग न करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन खरीदारी से पैसा विदेश चला जाता है, जबकि ऑफलाइन बाजार से खरीदारी करने पर स्थानीय कारीगरों और छोटे व्यापारियों को सहारा मिलता है। सीएम ने जनता से कसम खिलवाई कि अब वे ऑनलाइन शॉपिंग के चक्कर में नहीं पड़ेंगे।
स्वदेशी से आत्मनिर्भरता
सीएम यादव ने कहा कि पापड़, अगरबत्ती, दीये जैसे छोटे-छोटे काम करने वाले लोग स्वदेशी की असली ताकत हैं। उनके बनाए सामान को अपनाने से न केवल उनकी ज़िंदगी बदलती है, बल्कि प्रदेश और देश आत्मनिर्भर बनते हैं। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देकर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करें।
स्वदेशी अभियान से आत्मनिर्भर भारत की ओर
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि भारत को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर नागरिक को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना होगा। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि घर की हर जरूरत के लिए स्वदेशी सामान खरीदा जाए। सीएम ने कहा कि छोटे-छोटे फैसले, जैसे स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देना, देश की प्रगति की बड़ी नींव रखते हैं।
प्रधानमंत्री की प्रेरणा से बढ़ा अभियान
मोहन यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने जन्मदिन पर धार ज़िले से देशवासियों को स्वदेशी वस्तुएं अपनाने की अपील की थी। पीएम की इसी प्रेरणा के बाद प्रदेश सरकार ने “स्वदेशी अभियान” शुरू किया है। इस दौरान सीएम ने ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर नई बहस छेड़ी और कहा कि इससे अरबों रुपये विदेशों में जा रहे हैं, जबकि स्थानीय बाजार और कारीगरों को नुकसान हो रहा है।


