मंदसौर में बड़ा हादसा टला: गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट में सीएम मोहन यादव के हॉट एयर बैलून में लगी आग, सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता से सुरक्षित निकले।

मंदसौर जिले के गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट में शनिवार सुबह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक बड़े हादसे से बच गए। सीएम हॉट एयर बैलून में सवार होने की तैयारी कर रहे थे, तभी बैलून के निचले हिस्से में अचानक आग लग गई। तेज हवाओं के चलते बैलून उड़ान नहीं भर सका, वहीं कर्मचारियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया और सुरक्षाकर्मियों ने सीएम की ट्रॉली को सुरक्षित संभाल लिया। इस सतर्कता की वजह से मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित रहे।
पर्यटन गतिविधि के दौरान घटी घटना
यह हादसा हिंगलाज रिसॉर्ट के पास उस जगह हुआ, जहां सीएम मोहन यादव ने रात बिताई थी। शुक्रवार को उन्होंने गांधीसागर फेस्टिवल के चौथे संस्करण का उद्घाटन किया और चंबल डैम के बैक वाटर एरिया में क्रूज का आनंद लिया। शनिवार सुबह उन्होंने बोटिंग भी की थी। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हॉट एयर बैलून गतिविधि आयोजित की गई थी, लेकिन 20 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा के कारण उड़ान संभव नहीं हो पाई और हादसे जैसी स्थिति बन गई।
कलेक्टर ने बताया अफवाह
घटना के बाद मंदसौर कलेक्टर अदिती गर्ग ने बयान जारी कर हॉट एयर बैलून में आग लगने की खबरों को भ्रामक बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केवल बैलून देखने पहुंचे थे और उड़ान की प्रक्रिया में सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है और नागरिकों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें।
पर्यटन परियोजना पर उठे सवाल
गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट, मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड का अहम प्रोजेक्ट है, जिसे हाल ही में ‘बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। यह जगह हॉट एयर बैलूनिंग, पैरामोटरिंग और जल क्रीड़ा जैसी गतिविधियों के लिए मशहूर है। आयोजन की जिम्मेदारी निजी कंपनी लल्लू जी एंड संस को दी गई है, जिसकी भूमिका अब जांच के दायरे में है। घटना के बाद पर्यटन गतिविधियों में सुरक्षा मानकों पर नए सिरे से सवाल उठने लगे हैं।


