सीएम मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लेख में लिखा कि उनके नेतृत्व में भारत ने जनकल्याण, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और सुरक्षा में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं।

सीएम मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि वे धार जिले के भैंसोला ग्राम में देश के पहले “पीएम मित्र पार्क” की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार, पोषण अभियान और ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े का शुभारंभ भी करेंगे। सीएम ने कहा कि प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता उनके स्वागत और अभिनंदन के लिए उत्साहित है।
परिश्रम और राष्ट्र निर्माण के प्रतीक
मोहन यादव ने अपने लेख में लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी का संपूर्ण जीवन परिश्रम, पुरुषार्थ और सेवा की प्रेरक यात्रा है। उन्होंने धारा 370 हटाने से लेकर श्रीरामलला मंदिर निर्माण तक ऐतिहासिक निर्णय लिए, जिन्होंने भारत की नींव को और सशक्त किया। उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत को आत्मनिर्भर, सुरक्षित, समृद्ध और सांस्कृतिक रूप से गौरवशाली राष्ट्र की ओर अग्रसर किया है।
स्वच्छता और स्वास्थ्य में नई क्रांति
सीएम मोहन यादव ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दायित्व संभालते ही स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत कर देशवासियों को स्वस्थ जीवन का संकल्प दिया। स्वयं हाथ में झाड़ू लेकर उन्होंने प्रगति मैदान से इस अभियान का संदेश दिया। मध्यप्रदेश ने इसमें अग्रणी भूमिका निभाई और इंदौर ने लगातार आठ बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बनकर नया कीर्तिमान रचा। इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना ने 40 करोड़ से अधिक नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई, जिससे गरीब और वंचित परिवारों को जीवन सुरक्षा मिली।
आर्थिक प्रगति और स्वदेशी का संकल्प
सीएम यादव ने लिखा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत ग्यारहवीं से चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया और अब तीसरे स्थान की ओर अग्रसर है। रक्षा उत्पादन, तकनीकी नवाचार और स्पेस टेक्नोलॉजी में भारत ने वैश्विक पहचान बनाई। जीएसटी सुधार जैसे बड़े निर्णयों ने कर-प्रणाली को सरल और पारदर्शी बनाया। मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री का हर कदम स्वदेशी और राष्ट्रहित को समर्पित है। धार जिले में बनने वाला “पीएम मित्र पार्क” इसी स्वदेशी संकल्प को साकार करेगा और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा।


