CM मोहन यादव बोले- सरकार किसानों, उद्योग और पर्यटन के विकास पर काम कर रही, कानून-व्यवस्था को भी रखा प्राथमिकता में।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश कई मामलों में देश में अव्वल है और सरकार का लक्ष्य प्रदेश को और आगे ले जाना है। उन्होंने बताया कि खेती-किसानी, पशुपालन, खाद्य प्रसंस्करण और नए उद्योग-धंधों की स्थापना से युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है।
किसानों के जीवन सुधार के लिए पहल
सीएम यादव ने बताया कि सरकार किसानों की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए आधुनिक खेती, उद्यानिकी, दुग्ध उत्पादन और खाद्य प्रसंस्करण को प्रोत्साहन दे रही है। इसके साथ ही सम्मान निधि जैसी योजनाओं के जरिए किसानों को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पीएम मित्रा पार्क और पर्यटन पर जोर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि धार जिले में देश का पहला पीएम मित्रा पार्क स्थापित होने जा रहा है, जिससे रोजगार और निवेश दोनों में वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में धार्मिक, आध्यात्मिक, मेडिकल, फॉरेस्ट और वाइल्ड लाइफ टूरिज्म पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। श्रीमहाकाल लोक के निर्माण के बाद उज्जैन में पर्यटन में आई तेजी को देखते हुए अब प्रदेश के 13 प्रमुख तीर्थस्थलों का विकास किया जा रहा है और जल्द ही हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू की जाएगी।
निवेश और कानून व्यवस्था पर सख्त रुख
सीएम यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश निवेशकों के लिए अनुकूल राज्य है, जहां लैंड बैंक, अधोसंरचना और सरप्लस बिजली की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि 18 नई औद्योगिक नीतियां लागू की गई हैं और निवेश बढ़ाने के लिए कई अप्रासंगिक कानून समाप्त किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि मजबूत कानून-व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और असामाजिक तत्वों का प्रदेश से पूरी तरह सफाया किया जाएगा।


