सीएम मोहन यादव बोले- सरकार सबको साथ लेकर चलेगी, किसी वर्ग के हक या सम्मान से समझौता नहीं होगा।

उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ओबीसी को 27% आरक्षण देने की सरकार की गंभीरता दोहराई। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी और सरकार की स्पष्ट लाइन है—ओबीसी को पूरा 27% आरक्षण मिलना चाहिए। इसके लिए हम खुले दिल से चर्चा को तैयार हैं और चाहें तो कल ही सर्वदलीय बैठक बुला सकते हैं।
सर्वदलीय बैठक के लिए न्योता
सीएम ने कांग्रेस को भी चर्चा में शामिल होने का न्योता देते हुए कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने 23 सितंबर से रोज़ाना सुनवाई तय कर दी है, तो बेहतर होगा कि सभी दल मिलकर एक साथ लड़ाई लड़ें। उन्होंने कहा—आपका वकील भी हो, हमारा वकील भी, लेकिन लड़ाई ओबीसी हक़ के लिए संयुक्त रूप से लड़ी जाए।
सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की बात
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है—चाहे एससी, एसटी, ओबीसी या सामान्य वर्ग। उन्होंने याद दिलाया कि सामान्य वर्ग को पहली बार 10% आरक्षण भी मोदी सरकार ने दिया। सीएम ने साफ किया कि सरकार का काम सभी वर्गों को साथ लेकर चलना है, किसी भी वर्ग के हक या सम्मान से समझौता नहीं किया जाएगा।
विकास एजेंडे पर फोकस
सीएम यादव ने अपील की कि सभी दल और समाज मिलकर विकास के एजेंडे को जमीनी स्तर तक लागू करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश को देश का नंबर वन राज्य बनाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। हालांकि, उनके इस बयान पर कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।


