भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में छत्तीसगढ़ के प्रभतेज सिंह भाटिया को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। 12 जनवरी को मुंबई में हुई एक स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) में छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ का प्रतिनिधित्व कर चुके प्रभतेज सिंह भाटिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए कोषाध्यक्ष के लिए निर्विरोध चुना गया है। वह इस पद पर आशीष शेलार की जगह लेंगे। एक मात्र आवेदन प्रभतेज सिंह भाटिया की ओर से आया था। यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ का कोई प्रतिनिधि बीसीसीआई में इतनी बड़ी जिम्मेदारी निभाएगा। प्रभतेज सिंह भाटिया अगले तीन वर्षों तक इस पद पर बने रहेंगे, और वे इस समय के बाद फिर से चुनाव में भाग लेने के पात्र होंगे। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, किसी भी अधिकारी का कार्यकाल तीन वर्षों का होता है, और वे लगातार तीन बार इस पद पर रह सकते हैं, लेकिन प्रत्येक कार्यकाल के बीच तीन वर्षों का अनिवार्य कूलिंग-ऑफ पीरियड भी होता है।
इसके अलावा, बीसीसीआई की इस मीटिंग में नया सचिव भी चुन लिया गया है। देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नए सचिव बन गए हैं। उन्हें जय शाह को रिप्लेस कर ये बड़ी जिम्मेदारी मिली हैं। 1 दिसंबर को जय शाह के आईसीसी चेयरमैन का पद संभालने के बाद सैकिया बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में काम कर रहे थे और अब उन्हें फुलटाइम जिम्मेदारी मिल गई है। वहीं, प्रभतेज सिंह भाटिया ने आशीष शेलार की जगह कोषाध्यक्ष का पद संभाला है।


