प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स समिट में भाग लेने के बाद मंगलवार को रियो डी जनेरियो से ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे। वहां उनका स्वागत शिव तांडव स्तोत्र और भारतीय शास्त्रीय नृत्य से किया गया। यह स्वागत समारोह भारत-ब्राजील सांस्कृतिक संबंधों की गहराई को दर्शाता है।

द्विपक्षीय बातचीत में होंगे कई अहम मुद्दे शामिल
प्रधानमंत्री मोदी आज ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस चर्चा में ट्रेड, डिफेंस, एनर्जी, स्पेस, टेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर और हेल्थ जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर फोकस रहेगा। पीएम मोदी 2 से 10 जुलाई तक 5 देशों की यात्रा पर हैं। अब तक वे घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, और अर्जेंटीना का दौरा कर चुके हैं। ब्राजील के बाद वे नामीबिया जाएंगे।
पृथ्वी को स्वस्थ रखने के लिए मिलकर करें प्रयास
सोमवार को ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पर्यावरण, जलवायु सम्मेलन (COP-30), और वैश्विक स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी ने हमें सिखाया है कि बीमारी किसी सीमा की मोहताज नहीं होती। उन्होंने जोर देकर कहा कि लोगों और पृथ्वी का स्वास्थ्य आपस में जुड़ा हुआ है, इसलिए सभी देशों को मिलकर धरती को सुरक्षित और स्वस्थ बनाना होगा।
BRICS ने पहलगाम हमले को बताया मानवता पर हमला
17वें BRICS सम्मेलन में रविवार को जारी 31 पन्नों और 126 बिंदुओं वाले संयुक्त घोषणा पत्र में पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई। सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह हमला सिर्फ भारत पर नहीं, बल्कि पूरी मानवता पर हमला है। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि आतंकवाद की निंदा किसी की सुविधा का विषय नहीं, बल्कि हमारा सिद्धांत होना चाहिए। इससे पहले क्वाड देशों ने भी इस हमले की आलोचना की थी। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने BRICS से जुड़ने के इच्छुक नए देशों पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का एलान कर एक नई व्यापारिक चेतावनी दी है।


