उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी मोतिहारी में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम के तहत 7217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं लॉन्च करेंगे। इन योजनाओं से पूर्वी-पश्चिमी बिहार को जोड़ने, परिवहन सुविधा बढ़ाने और आर्थिक गतिविधियों को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी की मोतिहारी यात्रा केवल परियोजनाओं का उद्घाटन नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य को नई दिशा देने वाली है। उन्होंने बताया कि 7217 करोड़ की योजनाएं केवल इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं, बल्कि रोजगार, उद्योग और जीवन स्तर में सुधार का मार्ग खोलेंगी। पूर्वी और पश्चिमी बिहार को आपस में जोड़ने, परिवहन को आसान बनाने और आर्थिक गतिविधियों को गति देने वाली ये योजनाएं ऐतिहासिक साबित होंगी।
सड़क संपर्क से विकास को रफ्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनएच-319 के आरा बाईपास समेत कई प्रमुख सड़कों की आधारशिला रखेंगे। इनमें बोधगया से मोहनिया तक फोर लेन विस्तार, सरवन-चकाई मार्ग का दो लेन चौड़ीकरण और कटिहार में एनएच-81 का सुदृढ़ीकरण शामिल है। इन परियोजनाओं से बिहार की कनेक्टिविटी मजबूत होगी और राज्य में औद्योगिक विकास को नई रफ्तार मिलेगी।
पीएम मोदी की रेल परियोजनाओं की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा-नरकटियागंज रेलखंड के दोहरीकरण की आधारशिला रखी है, जो बिहार की रेल नेटवर्क को और मजबूत करेगा। इसके साथ ही भटनी-छपरा ग्रामीण सेक्शन में ट्रेक्शन सिस्टम के उन्नयन का कार्य भी आरंभ किया जाएगा। इस परियोजना के अंतर्गत ऑटोमेटिक सिगनलिंग प्रणाली की शुरुआत भी होगी, जिससे यात्रा की सुरक्षा और सुविधाएं बढ़ेंगी।
विकास परियोजनाओं की सौगात
पीएम मोदी मोतिहारी में 7217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने जा रहे हैं, जिसमें कनेक्टिविटी, IT, और स्टार्टअप से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं। यह सभी परियोजनाएं बिहारवासियों के लिए नए अवसरों का द्वार खोलेंगी। एनडीए के नेता चंपारण में तीन दिनों से कैंप कर रहे हैं, ताकि इस कार्यक्रम की तैयारी पूरी की जा सके।


