सुमित नाम के सख्श पर मामला दर्ज
जबलपुर के अधारताल थाना अंतर्गत लोन के नाम पर धोखाधड़ी कर लोन की रकम को हजम कर जाने वाले सुमित पांडे के खिलाफ आधार ताल पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए जांच शुरू कर दी है बताया जा रहा है कि आरोपी सुमित पांडे लोगों से लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी किया करता था और उनके नाम से निकले हुए लोन के पैसे को खुद खा जाया करता था।



