सीएम योगी आदित्यनाथ एक अप्रैल को बरेली जिले का दौरा करेंगे, जहां वह बरेली कॉलेज के मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान, मुख्यमंत्री जिले को 932 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। जनसभा के दौरान 132 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास होगा, जिसमें 507.44 करोड़ रुपये के 74 कार्यों का लोकार्पण और 425.15 करोड़ रुपये के 58 नए विकास कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा। जिला प्रशासन इन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है ताकि सीएम का दौरा सफल और स्मरणीय बने।
इसके अलावा, सीएम योगी नवाबगंज के अधकटा नजराना में अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन भी कर सकते हैं। यहां पर वह छात्र-छात्राओं से भी मुलाकात करेंगे। यह दौरा पहले 27 मार्च को प्रस्तावित था, लेकिन अब 1 अप्रैल को यह कार्यक्रम निश्चित किया गया है। इस दौरे को लेकर जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों में उत्साह है, क्योंकि इस कार्यक्रम से बरेली जिले को कई विकास परियोजनाओं का लाभ मिलेगा।
932 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक अप्रैल को बरेली जिले का दौरा करेंगे, जहां वह 932.59 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इस दौरान, बरेली कॉलेज में आयोजित जनसभा में वह 507.44 करोड़ रुपये के 74 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे और 425.15 करोड़ रुपये के 58 नए कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इनमें रामगंगा नदी पर बने कैलाशमणि सेतु, बीडीए के प्रशासनिक भवन, चार शहर प्रवेश द्वार, बहेड़ी में राजकीय महाविद्यालय रिछा और सिंथेटिक रनिंग ट्रैक शामिल हैं। इसके अलावा, मुख्यमंत्री नवाबगंज के अधकटा नजराना में स्थित अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन भी करेंगे। इस विद्यालय का निर्माण 15 एकड़ भूमि पर किया गया है, जिसकी लागत 73.35 करोड़ रुपये है।

स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगा प्रोत्साहन, एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे। वह 100 नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर बरेली समेत 18 जिलों के लिए रवाना करेंगे। इन एंबुलेंस का वितरण स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अन्य स्वास्थ्य संबंधी घोषणाएं भी कर सकते हैं, जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का और सुधार हो सके।
मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजनाओं का निरीक्षण और विकास कार्यों की शुरुआत
मुख्यमंत्री के दौरे में बरेली जिले में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा, जिनमें नाथ नगरी के चार प्रवेश द्वारों का लोकार्पण भी शामिल है। यह चार द्वार अलखनाथ, तपेश्वरनाथ, बनखंडीनाथ और महंत अवैद्यनाथ द्वार होंगे, जो नाथ नगरी में आने वाले यात्रियों का स्वागत करेंगे। साथ ही, मुख्यमंत्री बरेली एमएसएमई इंडस्ट्रियल टाउनशिप के मॉडल का भी निरीक्षण करेंगे, जहां 150 से अधिक उद्यमियों को भूमि आवंटित की जाएगी। इन कार्यों के माध्यम से बरेली जिले में विकास की नई दिशा मिल रही है, और मुख्यमंत्री के इस दौरे से यहां के लोगों को कई लाभ होंगे।



