
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में भारत की सिंगल्स में चुनौती समाप्त हो गई है। स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल पुरुष सिंगल्स के पहले दौर में चेक गणराज्य के थॉमस माचाक के हाथों हार गए हैं। 12 जनवरी को मेलबर्न पार्क में खेले गए इस मुकाबले में नागल को 26वीं सीड माचाक के हाथों सीधे सेटों में 3-6, 1-6, 5-7 से हार झेलनी पड़ी. यह मुकाबला 2 घंटा और 5 मिनट तक चला। सुमित अपने मौकों का फायदा उठाने में असफल रहे जबकि माचाक ने अपनी बेहतर स्थिरता और सटीकता के साथ दबदबा बनाया हुआ था। सुमित नागल इस मुकाबले में शुरुआती दो सेट के दौरान तो बिल्कुल फॉर्म में नहीं दिखे और उन्होंने आसानी से दोनों सेट गंवा दिए। तीसरे सेट में नागल ने जरूर वापसी की कोशिश की और 5-3 की लीड ले ली थी। लेकिन उसके बाद उन्होंने इस बढ़त को गंवा दिया और तीसरा सेट हारकर मैच भी गंवा बैठे।
आपको बता दें कि 27 वर्षीय नागल फिलहाल एटीपी रैंकिंग में 91वें स्थान पर हैं। उन्होंने टॉप-104 खिलाड़ियों में होने की वजह से सत्र के पहले ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई। हरियाणा के इस खिलाड़ी ने पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में 27वीं रैंकिंग वाले कजाखस्तान के अलेक्जेंडर बुबलिक को हराया था, लेकिन अगले दौर में चीन के जुनचेंग शांग से हार गए थे।
हालांकि, डबल्स में भारतीय प्रतिनिधित्व जारी है। पिछले वर्ष के पुरुष डबल्स के चैंपियन रोहन बोपन्ना, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन के साथ खिताब जीता था, इस वर्ष कोलंबिया के निकोलस बैरिएंटोस के साथ जोड़ी बनाएंगे। डबल्स में अन्य भारतीय खिलाड़ियों में युकी भांबरी, एन श्रीराम बालाजी और रित्विक बोल्लीपल्ली शामिल हैं, जो अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे।


