
आज प्रयागराज भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में आस्था का केंद्र बन गया है। दुनिया में आज हर तरफ इस महापर्व की गूंज सुनाई दे रही है। हर जगह भक्ति का एक अद्भुत वातावरण देखने को मिल रहा है और एक अनूठी अध्यात्मिक अनुभूति हो रही है। दुनिया का सबसे बड़ा महापर्व महाकुंभ पौष पूर्णिमा के साथ 13 जनवरी को प्रयागराज में शुरू हो चुका है। यह आयोजन 16 फरवरी तक चलने वाला है। महाकुंभ मेले का पहला अमृत स्नान 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति को हुआ है। सुबह 11 बजे तक ही करीब 80 लाख, दोपहर तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु यहां संगम तट पर डुबकी लगा चुके थे, जो देर शाम तक दो करोड़ को पार कर गया था। 18 से ज्यादा देशों के कई श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया। विदेशी श्रद्धालुओं में सबसे ज्यादा अमेरिका और ब्रिटेन के थे। इस दौरान स्पेनिश, जर्मन, रशियन और फ्रेंच समेत कई विदेशी भाषाओं में जय श्री राम और हर-हर गंगे के जयकारों से संगम का वातावरण गूंज उठा।
महाकुंभ में 9 साल के बच्चे ने मंत्रोच्चारण किया,13 अखाड़ों के साधु संतों और नागा साधुओं ने स्नान किया और पुरुष नागा साधुओं के साथ ही महिला नागा संन्यासियों की भी बड़ी संख्या में मौजूदगी रही। साधु-संत रथ पर सवार होकर जय-जयकार करते हुए पहुंचे। महाकुंभ में लगातार दूसरे दिन मकर संक्रांति पर पहले शाही स्नान के दिन श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई। हेलीकॉप्टर से गुलाबों की पंखुड़ियों की वर्षा से सभी खुशी से झूम उठे और फिर जय श्री राम और हर हर महादेव के नारे लगाए। महाकुंभ के मकर संक्रांति अमृत स्नान पर्व पर प्रयागराज संगम तट पर उमड़ी भीड़ में सामाजिक एकता के साथ ही राष्ट्रीय एकता का संदेश देने वाली आवाजें भी सुनाई देती रहीं। एक ओर अमृत स्नान के लिए निकलने वाले अखाड़ों के साथ चल रहे श्रद्धालु जगह-जगह पर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ का नारा लगाते दिखे तो दूसरी ओर स्नान करने के लिए आए श्रद्धालुओं का जत्था हाथों में तिरंगा थामे राष्ट्रीय एकता का संदेश देता दिखाई दिया।
सीएम योगी ने सोशल मीडिया एक्स पर किए पोस्ट में लिखा कि आस्था, समता और एकता के महासमागम ‘महाकुम्भ-2025, प्रयागराज’ में पावन ‘मकर संक्रांति’ के शुभ अवसर पर पवित्र संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाने वाले सभी पूज्य संतगणों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन है। प्रथम अमृत स्नान पर्व पर आज 3.50 करोड़ से अधिक पूज्य संतों-श्रद्धालुओं ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया।
इसके अलावा, पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर संगम तट पर उमड़े श्रद्धालुओं, साधु-संत और अखाड़ों से जुड़े लोगों का मकर संक्रांति के मौके पर पहले अमृत स्नान को लेकर अभिनंदन किया। पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ में भक्ति और अध्यात्म का अद्भुत संगम दिख रहा है। महाकुंभ स्नान की तस्वीरों को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मकर संक्रांति महापर्व पर महाकुंभ में प्रथम अमृत स्नान में शामिल सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन है।
महाकुंभ के लिए 3 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। कानपुर, वाराणसी से लेकर गोरखपुर तक स्पेशल बसें भी चल रही हैं। भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए घुड़सवार दस्तों को लगाया गया था। इसके अलावा कुंभ मेला क्षेत्र में एनएसजी कमांडो को भी तैनात किया गया है। सीसीटीवी से पूरे महाकुंभ मेला क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ-साथ ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।


