छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राज्यपाल रमन डेका और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में स्नान कर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस पवित्र अवसर पर मुख्यमंत्री साय के साथ उनकी पत्नी कौशल्या साय भी उपस्थित रहीं। खास बात यह रही कि साय सरकार के साथ कांग्रेस के 7 विधायक भी इस धार्मिक आयोजन में शामिल हुए, जिससे सद्भाव और एकता की तस्वीर सामने आई। कुल मिलाकर 170 से अधिक विधायक, सांसद और अन्य VVIP नेताओं ने प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई।
भूपेश बघेल का तंज, सियासत पर गरमाई बहस
साय सरकार के महाकुंभ स्नान कार्यक्रम पर प्रदेश की सियासत भी गर्म हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस आयोजन पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मन मलीन है तो संगम में स्नान से कुछ हासिल नहीं होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरी सरकार का प्रयागराज जाना केवल खुद का प्रचार करने की कोशिश है। बघेल के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है और साय सरकार की इस पहल को लेकर पक्ष-विपक्ष में बहस तेज हो गई है।
सीएम साय ने प्रदेश की खुशहाली की कामना
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में स्नान कर मां गंगा से प्रदेश की समृद्धि और सुख-शांति की प्रार्थना की। उनके साथ राज्यपाल रमन डेका, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और उनकी धर्मपत्नी भी मौजूद रहीं। मुख्यमंत्री साय ने बताया कि उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कुंभ स्नान के लिए विशेष आमंत्रण मिला था और छत्तीसगढ़ की ओर से प्रयागराज में एक पवेलियन भी स्थापित किया गया है। साय ने कहा, “हम सभी कुंभ स्नान कर पुण्य के भागी बनने जा रहे हैं और छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए मां गंगा से प्रार्थना की है।”

तकदीर वालों को मिलता है कुंभ का सौभाग्य – रमन सिंह
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कुंभ यात्रा को भाग्य से जोड़ा और कहा कि जिनकी किस्मत में है, वही कुंभ में स्नान कर पाते हैं। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और विपक्षी विधायकों को कुंभ में शामिल होने के लिए पत्र भेजकर आमंत्रित किया था। रमन सिंह ने तंज कसते हुए कहा, “जिनकी तकदीर में नहीं है, वे कुंभ में स्नान नहीं कर पाएंगे।” उनकी इस टिप्पणी से सियासी हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
भूपेश बघेल का वार: ‘स्नान से पहले मन शुद्ध करें’
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साय सरकार के कुंभ स्नान पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि संगम में स्नान से पाप नहीं धुलते, बल्कि मन को शुद्ध करना आवश्यक है। बघेल ने टिप्पणी करते हुए कहा, “अगर मन मलीन है, तो स्नान से कोई लाभ नहीं मिलेगा।” इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बार-बार कुंभ में कैबिनेट बैठकें करना और दौरे से व्यवस्थाएं बाधित हो रही हैं। बघेल ने कहा कि सरकार का काम व्यवस्थाएं सुधारना है, न कि उन्हें बिगाड़ना।



