इजराइल-ईरान संघर्ष में इजराइल ने इस्फहान न्यूक्लियर साइट समेत कई शहरों पर हमला किया, जबकि ईरान ने 40 ड्रोन दागे; अब तक 6
57 ईरानी और 24 इजराइली मारे गए
तेहरान में शुक्रवार को हुए ड्रोन हमले में ईरान के वरिष्ठ न्यूक्लियर साइंटिस्ट इसार तबातबाई-कमशेह और उनकी पत्नी की मौत हो गई। ईरान की सरकारी मेहर न्यूज एजेंसी ने पुष्टि की है कि यह हमला उनके अपार्टमेंट को निशाना बनाकर किया गया था। इजराइल और ईरान के बीच जारी टकराव अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका है। 13 जून से शुरू हुए इस संघर्ष के दौरान अब तक इजराइल 11 ईरानी न्यूक्लियर साइंटिस्ट्स को निशाना बना चुका है।
बंकर में छिपे रहने की रिपोर्ट
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने तीन वरिष्ठ मौलवियों को संभावित उत्तराधिकारी के रूप में नॉमिनेट किया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इजराइली हमलों और हत्या की धमकियों के बीच खामेनेई फिलहाल एक सुरक्षित बंकर में छिपे हुए हैं। इसी दौरान, इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने शनिवार को ईरानी सेना के तीन बड़े कमांडरों को मारने का दावा कर तनाव को और भड़का दिया है।
मिसाइल और ड्रोन हमलों से थर्राया ईरान
इजराइल ने शनिवार सुबह ईरान के खोरमाबाद, कोम और इस्फहान शहरों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें 5 लोगों की मौत और 4 घायल हुए। बीते 9 दिनों में ईरान में मरने वालों की संख्या 657 पहुंच गई है, जबकि 2000 से ज्यादा लोग घायल हैं। जवाब में ईरान ने बीती रात से इजराइल पर 40 ड्रोन दागे, जिनमें से एक ने बेत शीआन शहर में एक घर को निशाना बनाया। हालांकि, इजराइली एयरफोर्स ने 99% ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया है।
इस्फहान न्यूक्लियर साइट पर इजराइली हमला
ईरानी फार्स न्यूज एजेंसी के अनुसार, इजराइल ने शनिवार सुबह इस्फहान की न्यूक्लियर साइट पर हमला किया। IDF प्रवक्ता इफी डफरिन ने बताया कि यह इस साइट पर दूसरा हमला था और इस बार सेंट्रीफ्यूज यूनिट को टारगेट किया गया। इससे पहले 19 जून को इजराइल अराक और खोंडब न्यूक्लियर ठिकानों पर भी हमले कर चुका है। इजराइल का कहना है कि वह ईरान की परमाणु क्षमता को किसी भी हाल में विकसित नहीं होने देगा।



