ईरान के साथ बढ़ते तनाव के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई विश्व नेताओं को फोन कर स्थिति की जानकारी दी, जिस पर पीएम मोदी ने भी एक्स (पूर्व ट्विटर) पर प्रतिक्रिया दी।

मध्य पूर्व में ईरान और इजरायल के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। हाल ही में इजरायल द्वारा ईरान पर किए गए हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और गहरा गया है। इसी बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर मौजूदा हालात की जानकारी दी। दोनों नेताओं के बीच क्षेत्रीय सुरक्षा और शांति बनाए रखने को लेकर बातचीत हुई। पीएम मोदी ने भी इस बातचीत को लेकर एक्स (पूर्व ट्विटर) पर प्रतिक्रिया दी है।
दुनिया भर के नेताओं से संपर्क में नेतन्याहू
इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट जारी कर बताया कि नेतन्याहू ने जर्मन चांसलर, फ्रांस के राष्ट्रपति और पीएम मोदी सहित कई वैश्विक नेताओं से चर्चा की है। पोस्ट में कहा गया कि नेतन्याहू जल्द ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री से भी बात करेंगे। इजरायली पीएमओ के अनुसार, इन नेताओं ने ईरान से उत्पन्न खतरे के बीच इजरायल की रक्षा जरूरतों को लेकर सहानुभूति जताई है। नेतन्याहू ने यह भी कहा कि वे आगामी दिनों में इन नेताओं से लगातार संपर्क बनाए रखेंगे।
PM मोदी ने साझा की भारत की चिंता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स (पूर्व ट्विटर) पर इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू से हुई बातचीत की जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, “इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का फोन आया। उन्होंने मुझे मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी। मैंने भारत की चिंताओं को साझा किया और क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली की आवश्यकता पर जोर दिया।” पीएम मोदी के इस बयान से साफ है कि भारत पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव को लेकर गंभीर है और शांति कायम रखने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
भारत की क्षेत्रीय हालात पर करीबी नजर
सरकार की ओर से पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि भारत, ईरान और इजरायल के बीच हालिया घटनाक्रमों को लेकर ‘बेहद चिंतित’ है। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बयान जारी करते हुए कहा कि भारत हालात पर बारीकी से नजर रख रहा है और दोनों देशों से अपील करता है कि वे तनाव बढ़ाने वाले किसी भी कदम से बचें। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल ने ईरान के कई ठिकानों पर हमले किए हैं, जिनमें परमाणु संयंत्र, मिसाइल ठिकाने और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी शामिल हैं। इन घटनाओं ने पूरे क्षेत्र में अस्थिरता की आशंका बढ़ा दी है।


