मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि और रामनवमी के पावन पर्व को ध्यान में रखते हुए सख्त निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश में सभी मंदिरों और देवालयों के 500 मीटर के दायरे में मांस-मछली की कोई दुकान नहीं खुल सकेगी। इस परिधि के बाहर भी केवल लाइसेंसशुदा दुकानों को ही संचालन की अनुमति होगी, लेकिन खुले में मांस की बिक्री नहीं की जा सकेगी। रामनवमी के दिन पूरे प्रदेश में सभी मांस की दुकानें बंद रहेंगी।
रामनवमी पर होगा अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ
सीएम योगी ने चैत्र नवरात्रि और श्रीरामनवमी के शुभ अवसर पर प्रदेशभर में अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ कराने के निर्देश दिए हैं। यह पाठ 5 अप्रैल दोपहर से शुरू होकर 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के सूर्य तिलक के साथ संपन्न होगा। इस निर्णय के बाद पूरे प्रदेश के मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के कड़े प्रबंध
मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर देवी मंदिरों और शक्तिपीठों में भक्तों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। अयोध्या में सूर्य तिलक के दर्शन के लिए देशभर से श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। कतारों में खड़े श्रद्धालुओं को धूप से बचाने के लिए जूट मैटिंग और छाजन की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही, सभी देवालयों में पेयजल और निर्बाध 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।

नगरों और गांवों में सफाई अभियान के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि और रामनवमी के अवसर पर प्रदेशभर में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। नगर विकास विभाग और ग्राम्य विकास विभाग को शहरों और गांवों में मंदिरों और देवालयों के आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सफाईकर्मी लगाने को कहा गया है। साथ ही, भीड़ प्रबंधन और फुट पेट्रोलिंग की प्रभावी योजना बनाने के भी आदेश दिए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
गाजियाबाद और संभल में मीट दुकानों पर सख्ती
गाजियाबाद नगर निगम की मेयर सुनीता दयाल ने स्पष्ट किया है कि हर साल की तरह इस बार भी नवरात्रि के दौरान शहर में मीट की सभी दुकानें शत-प्रतिशत बंद रहेंगी। शहर विधायक संजीव शर्मा ने भी इस फैसले को उचित बताते हुए अधिकारियों को इसके प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं। वहीं, संभल में हरिमंदिर के संतों ने खुले में और बिना लाइसेंस के बिक रहे मीट पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने नवरात्रि से पहले मंदिरों और रास्तों की सफाई सुनिश्चित करने और उपद्रवियों पर कार्रवाई की मांग भी उठाई है।



