बजट सत्र के दूसरे चरण के 11वें दिन विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गंभीर आरोप लगाए कि उन्हें लोकसभा में अपनी बात रखने नहीं दिया जाता है। राहुल ने कहा कि संसद को अलोकतांत्रिक तरीके से चलाया जा रहा है और विपक्ष के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया जाता। उन्होंने आरोप लगाया कि संसद केवल सरकार के पक्ष में काम कर रही है, जिससे लोकतांत्रिक मूल्यों को ठेस पहुंच रही है।
स्पीकर से विपक्ष ने जताई नाराजगी
इस घटनाक्रम के बाद विपक्ष के 70 सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की और अपनी नाराजगी जताई। राहुल गांधी ने बताया कि जब उन्होंने सदन में बोलने की कोशिश की तो स्पीकर बिना कुछ कहे सदन स्थगित करके चले गए। राहुल ने कहा कि वह पिछले 7-8 दिनों से बिल्कुल शांत थे और किसी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं कर रहे थे, फिर भी उन्हें अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया गया।

ऑनलाइन विज्ञापनों पर 6% डिजिटल टैक्स खत्म
वहीं, बजट सत्र के दौरान आर्थिक फैसलों में बड़ा बदलाव किया गया। लोकसभा में फाइनेंस बिल-2025 पास होने के बाद ऑनलाइन विज्ञापनों पर 6% डिजिटल टैक्स खत्म कर दिया गया है। राज्यसभा से इस बिल को मंजूरी मिलने के बाद 2025-26 के बजट की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इस साल का कुल बजट 50.65 लाख करोड़ रुपए का है, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 7.4% अधिक है।
आयकर कानून में बड़े बदलाव पर होगी चर्चा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में जानकारी दी कि नए आयकर बिल पर मानसून सत्र में चर्चा होगी। यह बिल फिलहाल सेलेक्ट कमेटी के पास है, जिसे अगले सत्र के पहले दिन तक अपनी रिपोर्ट सौंपनी है। नए कानून में मौजूदा 819 धाराओं के स्थान पर केवल 536 धाराएं होंगी। साथ ही, चैप्टर की संख्या भी 47 से घटाकर 23 कर दी जाएगी। इसके अलावा 1200 प्रावधान और 900 स्पष्टीकरण हटाए जाएंगे, जिससे कानून अधिक सरल और सुगम हो जाएगा।
सदन में मुस्लिम आरक्षण और राजनीतिक बयानबाजी का मुद्दा
24 मार्च को सदन में भाजपा ने मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा उठाया, जिस पर समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद पोस्टर लेकर पहुंचे। इस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आपत्ति जताई। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने सदन में पहुंचकर कर्नाटक के डिप्टी मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को बर्खास्त करने की मांग की। हालांकि, डीके शिवकुमार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने संविधान बदलने की कोई बात नहीं कही है और भाजपा गलत जानकारी फैला रही है।



