योगी सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में भव्य विकास उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गोरखपुर से करेंगे। यह उत्सव 25 से 27 मार्च तक प्रदेश के सभी जिलों में मनाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सरकार की आठ वर्षों की उपलब्धियों को जनता के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।
दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल वितरण और लाभार्थियों का सम्मान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10 बजे रामगढ़ताल के सामने स्थित दिग्विजयनाथ पार्क में 20 से अधिक विभागों की विकास और जनकल्याण केंद्रित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर सीएम 50 दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल वितरित करेंगे, जिससे उनके जीवन में आत्मनिर्भरता का संचार होगा। साथ ही, विभिन्न सरकारी योजनाओं के 25 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

पूर्व विधायक ओमप्रकाश पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे सीएम
विकास उत्सव में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 बजे योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के सामने स्थित मैदान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे। यह सभा पूर्व विधायक स्वर्गीय ओमप्रकाश पासवान की 29वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित की जा रही है, जिसका आयोजन उनके पुत्र और केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान द्वारा किया गया है।
‘नवनाथ एवं नाथ परंपरा’ कार्यक्रम में सीएम योगी की भागीदारी
गोरखपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को ‘नवनाथ एवं नाथ परंपरा’ विषय पर आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम राजकीय बौद्ध संग्रहालय और दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में आयोजित किया जाएगा। प्रदर्शनी का शुभारंभ मंगलवार दोपहर 3:30 बजे होगा, जिसमें सीएम योगी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस प्रदर्शनी के माध्यम से नाथ परंपरा के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहलुओं को प्रस्तुत किया जाएगा।
बीजेपी का भव्य उत्सव: 24 मार्च से 14 अप्रैल तक होगा आयोजन
योगी सरकार के 8 साल पूरे होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी 24 मार्च से 14 अप्रैल तक प्रदेशव्यापी भव्य कार्यक्रम का आयोजन करेगी। इस दौरान उत्तर प्रदेश के हर जिले और गांव में ‘उत्तर प्रदेश का उत्कर्ष – भाजपा सरकार के 8 साल’ का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। इस अभियान के तहत प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक, जिलों के प्रभारी और कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर सरकार की उपलब्धियां साझा करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन बूथ स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक किया जाएगा, जिससे प्रदेश के विकास कार्यों की जानकारी सीधे जनता तक पहुंचे।



