क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का 4 साल पुराना रिश्ता गुरुवार को आधिकारिक रूप से खत्म हो गया। मुंबई की फैमिली कोर्ट ने उनके तलाक पर मुहर लगा दी। दोनों ढाई साल से अलग रह रहे थे और आखिरकार 4.75 करोड़ रुपये के सेटलमेंट के साथ मामला सुलझा। चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने बताया कि कोर्ट ने दोनों की संयुक्त याचिका स्वीकार कर ली है, जिससे अब वे पति-पत्नी नहीं रहे।
IPL से पहले सेटलमेंट: चहल ने पहले ही दी थी आधी रकम
बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट को 20 मार्च तक फैसला सुनाने का आदेश दिया था, क्योंकि चहल को 21 मार्च से IPL में हिस्सा लेना था। कोर्ट को दी गई जानकारी के अनुसार, चहल पहले ही धनश्री को 2.37 करोड़ रुपये दे चुके थे, जो कुल सेटलमेंट राशि का आधा हिस्सा है। कोर्ट में फैसले के दौरान दोनों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और बिना किसी बयान के सीधे कोर्ट रूम में चले गए।

‘BE YOUR OWN SUGAR DADDY’ टीशर्ट पर चर्चा
तलाक के दिन चहल की टीशर्ट पर लिखे शब्दों ने सोशल मीडिया पर खासा ध्यान खींचा। उनकी टीशर्ट पर लिखा था, ‘BE YOUR OWN SUGAR DADDY’, जिसका अर्थ है कि व्यक्ति को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होना चाहिए और अपनी जिम्मेदारी खुद उठानी चाहिए। इस टीशर्ट का संदेश कई लोगों के लिए प्रेरणादायक बना, जबकि कुछ लोगों ने इसे तलाक की परिस्थितियों से जोड़कर देखा।
लॉकडाउन में हुई थी लव स्टोरी की शुरुआत, डेढ़ साल में रिश्तों में आई दरार
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की लव स्टोरी लॉकडाउन के दौरान शुरू हुई थी। मई-जून 2020 में चहल ने धनश्री से डांस सीखने के लिए संपर्क किया था, जिसके बाद दोनों के बीच प्यार हो गया। दिसंबर 2020 में दोनों ने शादी कर ली। हालांकि, जून 2022 में उनके रिश्ते में खटास आ गई। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया और चहल ने धनश्री के साथ वाली सभी तस्वीरें हटा दी थीं। इसके बाद फरवरी 2025 में दोनों ने मुंबई की फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की थी।

धनश्री की पहचान: कोरियोग्राफर से डेंटिस्ट तक का सफर
धनश्री वर्मा न सिर्फ एक प्रसिद्ध कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, बल्कि एक जानी-मानी डेंटिस्ट भी हैं। उन्होंने डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ में फाइनल तक का सफर तय किया था। सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, जिसमें यूट्यूब पर 27.90 लाख और इंस्टाग्राम पर 63 लाख से अधिक फॉलोअर्स शामिल हैं। उनकी नेटवर्थ 25 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है, जो उनके सफल करियर का प्रमाण है।



