छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में होली के रंगों ने सियासत का रंग कुछ समय के लिए फीका कर दिया। पक्ष और विपक्ष के नेता एक मंच पर एकजुट नजर आए। सभी ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नगाड़ा बजाकर माहौल में उत्साह भर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “होली प्रेम और भाईचारे का त्योहार है, इसे नई दोस्ती की शुरुआत के रूप में मनाना चाहिए।”
भाईचारे का संदेश देते दिखे नेता
विधानसभा परिसर में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और अन्य मंत्री-विधायक रंगों में सराबोर दिखे। बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने साथ मिलकर गुलाल खेला और फाग गीतों पर झूमते हुए आपसी सौहार्द्र का संदेश दिया। इस दौरान दोनों ही दलों के नेताओं का जोश देखते ही बनता था।
प्रेस क्लब में भी बही होली की बयार
होली के इस खास अवसर पर रायपुर प्रेस क्लब में भी पत्रकारों और नेताओं ने मिलकर रंगों का त्योहार धूमधाम से मनाया। सभी ने एक-दूसरे को रंग लगाया और मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर गीत-संगीत का आयोजन भी हुआ, जिसमें लोग जमकर थिरके और छत्तीसगढ़ी लोकगीतों का आनंद लिया।

होली के रंग में सजी भाईचारे की महफिल
होली का पर्व न सिर्फ रंगों का त्योहार है, बल्कि यह दिलों में स्नेह और अपनापन जगाने का भी अवसर होता है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस मौके पर अपने संदेश में कहा कि होली हमें पुरानी बातों को भुलाकर नए सिरे से दोस्ती और रिश्तों को संवारने की सीख देती है। उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए संदेश में लिखा, “आबे-आबे कान्हा तैं, मोर अंगना दुवारी… छत्तीसगढ़िया मनखे हमन, इही हमार चिन्हारी… होली खेले के, आज हमार हे बारी।”
सीएम का नगाड़े पर थिरकना बना आकर्षण
रायपुर प्रेस क्लब के होली मिलन समारोह में माहौल तब बेहद रोचक बन गया जब डिप्टी सीएम अरुण साव के पीछे से आकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंच पर ही ढोलक की थाप पर थिरकने लगे। यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक सके और खुद भी नाचने लगे। नगाड़ों की धुन पर झूमते सीएम के इस अंदाज ने होली मिलन समारोह को और भी यादगार बना दिया। इस दौरान खिंची गई तस्वीरें और वीडियो भाईचारे और प्रेम के इन रंगों को और गहरा कर रही थीं।



