अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के नवसारी जिले का दौरा करेंगे। यहां वे वानसी-बोरसी गांव में आयोजित ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में नवसारी, वलसाड और डांग जिलों की करीब एक लाख महिलाएं शामिल होंगी। इस कार्यक्रम की खास बात यह है कि हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी महिला पुलिसकर्मियों को सौंपी गई है।
महिला पुलिसकर्मियों का मजबूत सुरक्षा घेरा
इस भव्य आयोजन में कुल 2,165 महिला कांस्टेबल, 187 महिला इंस्पेक्टर, 61 महिला सब-इंस्पेक्टर, 19 महिला डीएसपी, पांच महिला एसपी, एक महिला आईजी और एक महिला एडीजी सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगी। महिला दिवस पर महिला पुलिसकर्मियों को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से सशक्तिकरण का संदेश भी दिया जाएगा, जो नारी शक्ति का प्रतीक बनेगा।
सम्मेलन में सम्मान और नई पहल
प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर पांच ‘लखपति दीदियों’ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे। इसके अलावा पीएम 10 लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। गुजरात के विकास को दर्शाने वाली एक विशेष शॉर्ट मूवी भी कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शित की जाएगी। साथ ही पीएम महिलाओं के आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए ‘जी-सफल पहल’ का शुभारंभ करेंगे, जिससे अंत्योदय परिवारों की महिलाओं को नए अवसर मिलेंगे और वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकेंगी।

लखपति दीदी योजना: महिला सशक्तिकरण की नई पहल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2023 को महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए ‘लखपति दीदी योजना’ की घोषणा की थी। यह योजना खासतौर पर आर्थिक रूप से वंचित पृष्ठभूमि की महिलाओं को आगे लाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। योजना के तहत देशभर में सक्रिय स्वयं सहायता समूहों को मजबूत किया जा रहा है, जिनमें ‘बैंकवाली दीदी’, ‘आंगनवाड़ी दीदी’ और ‘दवावाली दीदी’ जैसी पहलें शामिल हैं। इन समूहों के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार, वित्तीय साक्षरता और उद्यमिता के लिए प्रशिक्षित किया जाता है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें।
गुजरात दौरे में विकास कार्यों की झलक
प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ कर रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश सिलवासा में 450 बिस्तरों वाले ‘नमो अस्पताल’ का उद्घाटन किया और 650 बिस्तरों की क्षमता वाले दूसरे चरण का शिलान्यास भी किया। इसके बाद उन्होंने सूरत में तीन किलोमीटर लंबे भव्य रोड शो में हिस्सा लिया और लिंबायत के नीलगिरी ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित किया। शनिवार को नवसारी में ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ को संबोधित करने के बाद पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।



