गुजरात और हरियाणा एसटीएफ की संयुक्त टीम ने अयोध्या के राम मंदिर पर हमले की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर इस हमले की योजना बनाई जा रही थी। फरीदाबाद के पाली इलाके से 19 वर्षीय संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया गया, जो अयोध्या के मिल्कीपुर का रहने वाला है। जांच के दौरान रहमान के पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए, जो संभावित हमले के लिए इस्तेमाल किए जाने थे।
फर्जी पहचान बनाकर छिपा था आतंकी, मिला आतंकी संगठन से कनेक्शन
गिरफ्तार किए गए संदिग्ध अब्दुल रहमान ने अपनी पहचान छिपाने के लिए शंकर नाम का इस्तेमाल किया और फरीदाबाद में गुप्त रूप से रह रहा था। एसटीएफ की जांच में यह भी सामने आया कि रहमान इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रांत (ISKP) से जुड़े नेटवर्क के संपर्क में था। पूछताछ के दौरान उसने कई अहम जानकारियां दी हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियां अन्य संदिग्धों की तलाश में जुट गई हैं।
ISI के इशारे पर तैयार था बड़ा आतंकी प्लान
एसटीएफ के मुताबिक, ISI ने रहमान को राम मंदिर पर ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी सौंपी थी। वह इस हमले को अंजाम देने की योजना बना रहा था, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता से साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया। अब एसटीएफ और अन्य खुफिया एजेंसियां संदिग्धों के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हैं। यह गिरफ्तारी भारत की सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, जिससे एक संभावित आतंकी हमले को टाल दिया गया।

राम मंदिर और प्रशासनिक कार्यालयों की कर रहा था रेकी
गिरफ्तार आतंकी अब्दुल रहमान को राम मंदिर, प्रशासनिक कार्यालयों और अन्य संवेदनशील स्थानों की रेकी करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वह लगातार इन इलाकों की निगरानी कर रहा था और इसकी पूरी रिपोर्ट ISI को भेज रहा था। रहमान फैजाबाद के पास मिल्कीपुर का रहने वाला है, जो अयोध्या से मात्र 6.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वह लंबे समय से फरीदाबाद में छिपकर रह रहा था और वहीं से अपने आतंकी नेटवर्क के संपर्क में था।
पेन ड्राइव से मिला हमला करने का पूरा प्लान
छापेमारी के दौरान जांचकर्ताओं को रहमान के पास से एक पेन ड्राइव मिली, जिसमें हमले की पूरी योजना, संभावित टरगेट और उसके ISI हैंडलरों के निर्देश मौजूद थे। इस पेन ड्राइव में कई महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं, जिससे संकेत मिलते हैं कि हमला बहुत जल्द होने वाला था। इसके अलावा, बम निरोधक दस्ते ने फरीदाबाद में बरामद विस्फोटकों को सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया है। सुरक्षा एजेंसियां अब इस आतंकी साजिश से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही हैं।



