मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 में ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मियों के समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। गुरुवार को गंगा मंडपम में आयोजित एक विशेष संवाद कार्यक्रम में उन्होंने घोषणा की कि 75,000 पुलिसकर्मियों को ‘महाकुंभ सेवा मेडल’ और प्रशस्तिपत्र प्रदान किया जाएगा। यह मेडल उन जवानों के समर्पण और अनुशासन को सम्मानित करने के लिए दिया जाएगा, जिन्होंने महाकुंभ के सफल आयोजन में अपनी अहम भूमिका निभाई।
10 हजार रुपये का बोनस और 7 दिन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ ड्यूटी में तैनात अराजपत्रित पुलिसकर्मियों को 10,000 रुपये का विशेष बोनस देने की घोषणा की। इसके साथ ही, उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को फेज वाइज एक सप्ताह का अवकाश देने की बात कही। इस निर्णय से महाकुंभ में ड्यूटी करने वाले जवानों को न केवल आर्थिक लाभ मिलेगा, बल्कि वे अपनी थकान मिटाकर परिवार के साथ समय भी बिता सकेंगे।
योगी सरकार का पुलिसबल के प्रति बड़ा कदम
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस की क्षमता में लगातार सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि पहले प्रदेश में पुलिसबल का बजट बेहद सीमित था, लेकिन अब सरकार ने इसे बढ़ाकर 40,000 करोड़ रुपये कर दिया है। यह कदम पुलिसबल को और सशक्त बनाने के लिए उठाया गया है, जिससे राज्य में कानून-व्यवस्था और अधिक मजबूत हो सके।

उत्तर प्रदेश पुलिस का बढ़ता सम्मान
सीएम योगी ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में दंगों की घटनाएं आम थीं, लेकिन अब राज्य में कानून व्यवस्था बेहतर हुई है। महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन के दौरान पुलिसबल ने अनुशासन, धैर्य और समर्पण का परिचय दिया, जिसके लिए वे सम्मान के पात्र हैं। सरकार पुलिसकर्मियों के हितों को ध्यान में रखते हुए लगातार नए फैसले ले रही है, जिससे उनकी कार्यक्षमता और मनोबल में वृद्धि हो सके।
सीएम योगी ने पुलिस कर्मियों संग किया रात्रि भोज
महाकुंभ 2025 की सफलता का श्रेय पुलिस और सुरक्षा बलों को देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके सम्मान में विशेष भोज का आयोजन किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ संवाद कर उनके समर्पण और मेहनत की सराहना की। इससे पहले दिन में उन्होंने सफाई कर्मियों के साथ लंच कर उनके योगदान को भी सम्मानित किया। सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ जैसी भव्य और चुनौतीपूर्ण व्यवस्था को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों की अहम भूमिका रही है, जिस



