सोमवार सुबह दिल्ली-NCR और बिहार में भूकंप के झटकों से लोगों में हड़कंप मच गया। सुबह 5:36 बजे दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भूकंप महसूस किया गया। इसके करीब ढाई घंटे बाद सुबह 8 बजे बिहार के सिवान में भी धरती हिली। रिक्टर स्केल पर दोनों जगह भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई। झटकों के बाद लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
NCS ने दी भूकंप की जानकारी, केंद्र नई दिल्ली में था
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भूकंप की पुष्टि की। जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था और इसकी गहराई पांच किलोमीटर मापी गई। भूकंप के तेज झटके दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में महसूस किए गए। वैज्ञानिकों ने लोगों से सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है।
पीएम मोदी की अपील: घबराएं नहीं, सतर्क रहें
भूकंप के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट किया। उन्होंने जनता से शांत और सतर्क रहने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और हरसंभव मदद के लिए तैयार हैं। साथ ही लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी।

दिल्ली पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
भूकंप के तेज झटकों के बाद दिल्ली पुलिस ने इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी किया। दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “उम्मीद है आप सभी सुरक्षित होंगे। किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में तुरंत 112 डायल करें।” पुलिस और राहत दल अलर्ट पर हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
आतिशी और केजरीवाल ने की लोगों की सुरक्षा की कामना
दिल्ली में भूकंप के बाद केयरटेकर मुख्यमंत्री आतिशी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की। आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “दिल्ली में अभी एक जोर का भूकंप आया। भगवान से प्रार्थना करती हूं कि सब सुरक्षित होंगे।” इस पोस्ट को अरविंद केजरीवाल ने रीपोस्ट करते हुए कहा, “मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।” दोनों नेताओं ने लोगों से सतर्क रहने और अफवाहों से बचने की अपील की।

गिरिराज सिंह बोले- भूकंप का अनुभव डरावना था
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “ये भूकंप काफी डरावना था! महादेव सबको सुरक्षित रखें!” उनकी इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी और सभी ने मिलकर एक-दूसरे की सलामती की कामना की।
कहां-कहां महसूस हुए भूकंप के झटके?
नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई और इसका केंद्र धौला कुआं के पास झील पार्क के नजदीक, जमीन में पांच किलोमीटर की गहराई पर था। गहराई कम होने के कारण झटके ज्यादा तेज महसूस हुए। दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, सहारनपुर, अलवर, मथुरा और आगरा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं हरियाणा के कुरुक्षेत्र, हिसार और कैथल तक कंपन पहुंचा। राहत की बात यह रही कि कहीं से भी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।



