विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन का आगाज आज से हो रहा है। पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स आमने-सामने होंगे। यह रोमांचक भिड़ंत वडोदरा इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेली जाएगी। इस बार टूर्नामेंट में कुल 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं और 29 दिनों तक कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे।
चार वेन्यू पर होंगे मुकाबले, लखनऊ और वडोदरा की पहली मेजबानी
इस बार टूर्नामेंट का दायरा बढ़ा है और कुल चार शहरों में मैच खेले जाएंगे। लखनऊ और वडोदरा पहली बार विमेंस प्रीमियर लीग की मेजबानी कर रहे हैं। इसके अलावा मुंबई और बेंगलुरु फिर से मुकाबलों की मेजबानी करेंगे। एलिमिनेटर मैच 13 मार्च को मुंबई में और फाइनल मुकाबला 15 मार्च को खेला जाएगा।

बेंगलुरु की नजर खिताब बचाने पर
पिछले सीजन की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस बार भी खिताब बचाने के इरादे से उतरेगी। स्मृति मंधाना की कप्तानी में टीम ने सीजन-2 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया था। उस सीजन में एलिस पैरी ने 347 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाए थे, जबकि श्रेयांका पाटिल 13 विकेट के साथ टॉप गेंदबाज रही थीं। बेंगलुरु इस बार भी अपने स्टार खिलाड़ियों के दम पर जीत की कहानी दोहराना चाहेगी।
सीजन-3 में चार शहरों में होगा क्रिकेट का रोमांच
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन में कुल चार वेन्यू पर मुकाबले खेले जाएंगे। वडोदरा में 14 से 19 फरवरी तक 6 मैच होंगे। इसके बाद 21 फरवरी से 1 मार्च तक बेंगलुरु में 8 मैच खेले जाएंगे। बेंगलुरु को सबसे ज्यादा मुकाबले इसलिए मिले क्योंकि यहां की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पिछले सीजन की चैंपियन रही थी। लखनऊ में 3 से 8 मार्च तक 4 मैच होंगे। आखिर में मुंबई में 10 से 15 मार्च तक प्लेऑफ और लीग स्टेज के दो-दो मुकाबले खेले जाएंगे।

लीग फॉर्मेट में होगा मुकाबला, फाइनल के लिए टॉप टीम को डायरेक्ट एंट्री
विमेंस प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन भी लीग फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस फॉर्मेट के तहत पांचों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो मैच खेलेंगी। यानी हर टीम को कुल 8 मैच खेलने होंगे। पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी। वहीं, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा, जिसकी विजेता टीम फाइनल में जगह बनाएगी।
कौन-कौन होंगी टीमें और किनके हाथ में होगी कमान?
इस सीजन में पिछले साल की पांचों टीमें ही खेलेंगी। दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, यूपी वॉरियर्ज और गुजरात जायंट्स तीसरे सीजन में भी खिताब के लिए भिड़ेंगी। स्मृति मंधाना बेंगलुरु की कप्तानी करेंगी, जबकि हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियंस का नेतृत्व संभालेंगी। दिल्ली की कमान फिर से मेग लैनिंग के हाथों में होगी। यूपी वॉरियर्ज की कप्तानी एलिसा हीली करेंगी और गुजरात जायंट्स की बागडोर बेथ मूनी के हाथों में रहेगी।



