महाकुंभ के पावन अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सोमवार को प्रयागराज पहुंचेंगी और संगम में स्नान तथा पूजन करेंगी। वह सुबह 11 बजे प्रयागराज पहुंचेंगी और शाम 4 बजे तक यहां विभिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन करेंगी। राष्ट्रपति फ्लोटिंग जेटी पर संगम स्नान और पूजन के बाद अक्षयवट तथा हनुमान मंदिर में भी पूजा-अर्चना करेंगी। इसके बाद वह सेक्टर तीन स्थित यमुना संकुल में विश्राम और भोजन करेंगी। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।
डिजिटल कुंभ अनुभूति केंद्र का अवलोकन करेंगी राष्ट्रपति
संगम स्नान और पूजन के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु डिजिटल कुंभ अनुभूति केंद्र का दौरा करेंगी और वहां प्रदर्शित सामग्री का अवलोकन करेंगी। इसके बाद वह अरैल घाट जाएंगी और फिर हेलीकॉप्टर से बमरौली एयरपोर्ट के लिए रवाना होकर दिल्ली लौटेंगी। उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10:30 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे और पूरे कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वह आईट्रिपलसी में अधिकारियों के साथ माघी पूर्णिमा की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे। राष्ट्रपति के आगमन से पहले उनके कार्यालय के अधिकारी प्रयागराज पहुंच चुके हैं और सभी स्थलों का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। रविवार को फ्लीट रिहर्सल भी किया जाएगा ताकि राष्ट्रपति की यात्रा सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
संगम तट पर होगी विशेष सुरक्षा
राष्ट्रपति के स्नान के दौरान संगम तट समेत सभी प्रमुख स्नान घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत रहेगी। हालांकि, आम श्रद्धालुओं को भी स्नान की अनुमति होगी, जिससे श्रद्धालु अपनी आस्था के अनुसार संगम में डुबकी लगा सकेंगे। प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। स्नान के दौरान नावों के संचालन पर रोक लगा दी गई है, ताकि सुरक्षा में कोई बाधा न आए और राष्ट्रपति का संगम स्नान पूरी तरह सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो।

वाहनों के आवागमन पर रोक, तैयारियों में जुटा प्रशासन
राष्ट्रपति मुर्मु की यात्रा के दौरान प्रयागराज में विशेष यातायात प्रतिबंध लागू किए जाएंगे। उनके कार्यक्रम को देखते हुए शहर के विभिन्न हिस्सों में वाहनों के आवागमन को नियंत्रित किया जाएगा। सुरक्षा कारणों से कुछ मार्गों को बंद रखा जाएगा और यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस बल की ओर से व्यापक स्तर पर निरीक्षण किए जा रहे हैं और हर संभव तैयारी की जा रही है ताकि यात्रा में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
महाकुंभ में ऐतिहासिक क्षण, राष्ट्रपति का विशेष दौरा
महाकुंभ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का दौरा एक ऐतिहासिक अवसर होगा, जिसमें वे भारतीय संस्कृति और आस्था के इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनेंगी। महाकुंभ भारत की सनातन परंपराओं का सबसे बड़ा आयोजन है, और राष्ट्रपति का यहां आकर संगम स्नान और पूजन करना, इस आयोजन को और अधिक गरिमामय बनाएगा। उनके इस आध्यात्मिक यात्रा के दौरान प्रयागराज की जनता और श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे और यह क्षण ऐतिहासिक बन जाएगा।
निषादराज क्रूज से होगा राष्ट्रपति का संगम भ्रमण
राष्ट्रपति मुर्मु अरैल वीवीआईपी जेटी से निषादराज क्रूज के माध्यम से संगम जाएंगी। यह एक भव्य और ऐतिहासिक क्षण होगा, जब भारत की प्रथम नागरिक संगम की पवित्र धारा में स्नान करेंगी और विधिवत पूजन-अर्चन करेंगी। स्नान और पूजन के पश्चात वे अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगी। उनके इस दौरे को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं।



