प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह पार्टी अब केवल एक परिवार की सेवा तक ही सीमित रह गई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस के लिए ‘सबका साथ, सबका विकास’ कोई प्राथमिकता नहीं है, क्योंकि उनकी राजनीति का आधार ही परिवारवाद और तुष्टिकरण की नीति रही है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का पूरा ढांचा ‘Family First’ की सोच पर टिका हुआ है, जहां देश और जनता की अपेक्षाओं से ज्यादा महत्व सिर्फ एक परिवार को दिया जाता है।
सबका साथ, सबका विकास’ कांग्रेस के लिए असंभव
राज्यसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार सबका साथ, सबका विकास की नीति पर काम कर रही है, लेकिन कांग्रेस से ऐसी उम्मीद करना ही गलत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का राजनीतिक मॉडल भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और परिवारवाद का मिश्रण है, जिससे आम जनता का भला नहीं हो सकता। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि देश आगे बढ़ रहा है, लेकिन कुछ राजनीतिक दल अभी भी पुरानी सोच और वंशवाद की राजनीति में उलझे हुए हैं, जिससे देश को नुकसान हो रहा है।

बाबासाहेब अंबेडकर के अपमान पर कांग्रेस को घेरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इस पार्टी ने जीवनभर डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि आज मजबूरी में कांग्रेस को ‘जय भीम’ बोलना पड़ रहा है, लेकिन उनका इतिहास दलित और वंचित समाज के अधिकारों को कुचलने वाला रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (SC/ST) के अधिकारों को मजबूत करने के लिए कानूनों को सख्त बनाया और यह दिखाया कि उनकी सरकार समाज के हर वर्ग के सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
नेशन फर्स्ट’ हमारी प्राथमिकता
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का विकास मॉडल ‘नेशन फर्स्ट’ की सोच पर आधारित है, जहां समाज के हर तबके को आगे बढ़ाने की प्राथमिकता दी जाती है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने इस विकास मॉडल को परखा, समझा और समर्थन दिया है। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी नीतियां परिवारवाद और तुष्टिकरण पर आधारित रही हैं, जिससे देश का विकास अवरुद्ध हुआ।
सैचुरेशन अप्रोच’ से सबको लाभ देने की नीति
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार की ‘सैचुरेशन अप्रोच’ नीति का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में कुछ को लाभ मिलता था और कुछ वंचित रह जाते थे, लेकिन उनकी सरकार इस भेदभाव को खत्म कर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब देश के हर नागरिक को समान रूप से लाभ मिलेगा, तभी ‘सबका साथ, सबका विकास’ की परिकल्पना साकार हो सकेगी।



