
पीएम मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए लोगों को संबोधित किया। यह उनका 118वां एपिसोड है और इस साल का पहला एपिसोड भी है। आमतौर पर यह कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होता है, लेकिन इस बार अंतिम रविवार को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है। इसलिए पीएम मोदी ने आज, 19 जनवरी को इस कार्यक्रम को संबोधित करने का फैसला लिया है।
भोपाल पर ये कहा पीएम मोदी ने
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी संस्कृति और विरासत हमें पशु पक्षियों के साथ प्यार से रहना सिखाती है। यह हम सबके लिए खुशी की बात है। बीते 2 महीनों में हमारे देश में 2 नए टाइगर रिजर्व जुड़े हैं, एक छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास और दूसरा एमपी में रातापानी टाइगर रिजर्व। साथ ही उन्होंने कहा कि हम इंसानों और जानवरों के बीच दोस्ती की गजब की तस्वीरें देखते हैं। आपने जानवरों की वफादारी की कहानियां सुनी होंगी। जानवर पालतू हो या जंगल में रहने वाले पशु, इंसानों से उनका नाता कई बार हैरान कर देता है। जानवर भले ही बोल नहीं पाते, उनके हाव-भाव, भावनाओं को इंसान भांप लेते हैं और वह प्यार की भाषा समझते हैं।


