
दुनिया का सबसे बड़ा महापर्व महाकुंभ पौष पूर्णिमा के साथ 13 जनवरी को प्रयागराज में शुरू हो चुका है। यह आयोजन 16 फरवरी तक चलने वाला है। इसी के चलते सीएम योगी लगातार तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर रहें हैं। इसी के साथ-साथ, सीएम योगी जहां जो जरूरी है वैसे ही बड़े निर्देश भी दे रहें हैं।
अब ख़बर पढ़ें विस्तार से
सीएम योगी गुरुवार को सर्किट हाउस, वाराणसी में अधिकारियों के साथ महाकुम्भ से सम्बन्धित तैयारियों, विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा बैठक में स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
ये बड़े निर्देश दिए
सीएम योगी ने ‘काशी तमिल संगमम’ आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। आयोजन की सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को बेहतर और सफलतापूर्वक आयोजन बनाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं को उच्चस्तरीय बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराईं जाएं। शीतलहर के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के रुकने के स्थानों पर अलाव, शौचालय, साफ-सफाई, पेयजल एवं प्रकाश आदि की व्यवस्था के साथ सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। गंगा घाटों पर भी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बस स्टैण्डों पर भी व्यवस्थाएं बेहतर हों, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
सीएम योगी ने निर्माणाधीन परियोजनाओं के कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ तेजी से पूर्ण कराए जाने के साथ-साथ परियोजनाओं की नियमित मॉनीटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व के लम्बित वादों का शीघ्रता से मेरिट के आधार पर समाधान सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने पूर्व में वरुणा रिवर फ्रंट के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों के क्रम में आवश्यक कार्यवाही को आगे बढ़ाने के लिए भी निर्देशित किया।
उन्होंने जल निगम (शहरी) तथा नगर निगम को पेयजल और सीवर सम्बन्धी मामलों का पूर्ण समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शहर को पॉलीथीन फ्री और स्वच्छ रखने में आमजन के साथ जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए जिससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन’ को आगे बढ़ाने के पूर्ण प्रयास किए जाएं।
उन्होंने सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण के दौरान प्रभावितों को उचित मुआवजा दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अराजकता फैलाने वालों पर प्रभावी कार्रवाई की जाए। पुलिस हमेशा अलर्ट मोड पर रहे। महाकुम्भ के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं की सम्भावित भारी भीड़ के दृष्टिगत भीड़ नियन्त्रण व सुरक्षा व्यवस्था के समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं। ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के साथ, इसमें महिला पुलिस, होमगार्ड, पी०आर०डी० जवानों को प्रशिक्षण देकर ड्यूटी लगाई जाए। पुलिस 24 घण्टे गहन पेट्रोलिंग सुनिश्चित करे। साइबर अपराधों से बचाव के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाए जाएं। शिक्षण संस्थानों में इस सम्बन्ध में प्रशिक्षण एवं प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने व हुक्का बार आदि अवैध क्रियाकलापों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने मण्डलायुक्त को जनपद में स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना तथा मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारम्भ कराए जाने के निर्देश दिए।
ये काम भी किए
बैठक के बाद, मुख्यमंत्री ने कैण्ट एवं टाउनहॉल पर बनाए गए शेल्टर होम का निरीक्षण किया और वहां निराश्रित और असहाय व्यक्तियों को कम्बल वितरित किए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शेल्टर होम में शौचालय, साफ-सफाई के साथ ही बिस्तर, कम्बल, अलाव आदि की समुचित व्यवस्था की जाए। ठण्ड के दौरान खुले आसमान, सड़क किनारे कोई भी न सोए। प्रत्येक दशा में निराश्रित लोगों को शेल्टर हाउस में रहने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस दौरान उन्होंने शेल्टर होम में रहने वालों से उनका हालचाल भी पूछा और उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। लोगों ने समुचित व्यवस्था होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने श्री काल भैरव मंदिर एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में उन्होंने निर्देशित किया कि यहां ऐसी व्यवस्था की जाएं कि महाकुम्भ के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थियों को दर्शन-पूजन के दौरान बेहतर सुविधा प्राप्त हो।


