
बुधवार को विदिशा में राज्य स्तरीय प्रधानमंत्री आवास मेले का आयोजन हुआ जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और ग्रामीण पंचायत विकास मंत्री प्रहलाद पटेल शामिल हुए।यह कार्यक्रम पुरानी कृषि उपज मंडी में आयोजित हुआ।
दौरे की बड़ी बातें ये रहीं
मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से विदिशा पहुंचे जहां एसएटीआई में बने हेलीपेड पर बीजेपी के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद एसएटीआई से उनका रोड शो किया गया जगह- जगह उनका स्वागत किया गया। लोगों ने फूल माला पहनाकर, पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया। उनका रोड शो एसएटीआई से अहमदपुर चौराहा, पितालमोल चौराह, खरीफाटक ब्रिज से होता हुआ पुरानी कृषि उपज मंडी पहुंचा जहां आम सभा का आयोजन किया गया। रोड शो के रास्ते में होर्डिंग फ्लेक्स से सजाया गया था। मुख्यमंत्री का रोड शो 2 बजकर 4 मिनट से शुरू हुआ जो 2.45 तक चला। डेढ़ किलोमीटर तक चले इस रोड शो के दौरान सड़कों पर लगभग 7 से 8000 लोग मौजूद थे। सभा स्थल पर मुख्यमंत्री और केंदीय कृषि मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित करके कन्याओं का पूजन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
एमपी के मामा शिवराज सिंह चौहान की बड़ी बातें
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 8 लाख 21 हजार 190 प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास बनाने का स्वीकृति पत्र मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को सौंपा। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब गरीबों के सर्वे सूची में नाम आने की कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सर्वे सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए खुद के मोबाइल से आधार कार्ड के माध्यम से लॉगिन करना होगा, खुद का फोटो खींचकर उसमें दी हुई जानकारी भरनी होगी। इसके बाद हितग्राही का नाम सर्वे सूची में शामिल हो जाएगा। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा को नगर निगम बनाने, सिंचाई के लिए नर्मदा जी का जल विदिशा लाने और विदिशा जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज को एक करने की मांग रखी। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने एक देश एक चुनाव कराने के लिए जनता से समर्थन मांगा।
कांग्रेस पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस के जमाने में कभी इतने मकान नहीं बने, गरीब को मकान बनाना मुश्किल होता था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में गरीबों के मकान बन रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने मध्य प्रदेश में लाखों लोगों को मकान मिल रहे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शिवराज सिंह चौहान की विदिशा को नगर निगम बनाई जाने की मांग को हरी झंडी देते हुए कहा कि विदिशा में अगला चुनाव नगर निगम में ही होगा। नगर निगम बन जाने से विकास के सभी कार्य हो सकेंगे। विदिशा की जनसंख्या कम है, देश के आसपास के ग्रामीण इलाकों को भी इसमें जोड़ा जाए और विदिशा को नगर निगम बनाया जाए। इसके अलावा और मांगों को लेकर उन्होंने कहा कि उन मांगों को भी देखा जाएगा।


