
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने शाजापुर जिले के कालापीपल क्षेत्र के 11 गांवों के नाम बदलने, कालापीपल को अनुभाग का दर्जा देने और पोलायकलां उप मंडी को मुख्य मंडी बनाए जाने की घोषणा की है। फिलहाल कालापीपल तहसील मुख्यालय है। ये घोषणा सीएम यादव ने कालापीपल तहसील में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए की है। सीएम डॉ. यादव ने मोहम्मदपुर मछनाई को मोहनपुर, ढाबला हुसैनपुर को ढाबलाराम, मोहम्मदपुर पंवड़िया को रामपुर पंवड़िया, खजूरी अलाहबाद को खजूरी राम, हाजीपुर को हीरापुर, निपनिया हिसामुद्दीन को निपनिया देव, रीछड़ी मुरादाबाद को रिछड़ी, खलीलपुर को रामपुर, उंचोद को उंचावद, घट्टी मुख्तयारपुर को घट्टी और शेखपुर बोंगी को अवधपुरी नाम करने की घोषणा की।
इसके साथ ही उन्होंने कालापीपल क्षेत्र को अन्य कई सौगातें दीं। उन्होंने कालापीपल से ही लाड़ली बहना योजना की 20वीं किस्त जारी करते हुए एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 1553 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की। इसके साथ ही उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 55 लाख लाभार्थियों के खातों में 335 करोड़ रुपये भी हस्तांतरित किए और 26 लाख बहनों को सिलेंडर रीफिलिंग के लिए 27 करोड़ रुपए की राशि भी जारी की। मुख्यमंत्री ने 10.11 करोड़ रुपये की लागत वाले विकास कार्यों का उद्घघाटन और शिलान्यास किया।
सीएम डॉ. यादव ने रोजगार की बात करते हुए कहा कि अगले पांच साल में सरकारी दो लाख 70 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। अगले साल एक लाख पदों के लिए विज्ञापन निकालेंगे। कागज की डिग्री से काम नहीं चलेगा। जब तक काम नहीं मिलेगा, तब तक आराम नहीं मिलेगा। सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर भी रोजगार मिलेगा। शहडेल में भी 16 जनवरी को इन्वेस्टर्स मीट होगी। अब गांव में खेत में पानी देने के लिए दिन में बिजली मिलेगी। रात के बजाय दिन में 8 से 10 घंटे बिजली मिलेगी। सीएम ने यह भी ऐलान किया कि पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना से जिले के 155 गांव को भी योजना से जोड़ा जाएगा।


