
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं। सिडनी में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मैच में दो विकेट लेने के कारण बुमराह के खाते में अब एक और रेटिंग अंक जुड़ गया है, जिसके चलते वे 908 रिकॉर्ड रेटिंग अंक हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। सीरीज में बुमराह ने 13.06 की औसत से 32 विकेट हासिल किए थे।
बुमराह पीठ में दिक्कत के कारण सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी करने नहीं उतरे थे। दूसरी ओर, गेंदबाजों की रैंकिंग में स्पिनर रवींद्र जडेजा संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर आ गए हैं और वह बुमराह के अलावा शीर्ष-10 में जगह बनाने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। जडेजा के साथ नौवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 21 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने पहली बार टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष दस में प्रवेश किया है। बोलैंड को 29 स्थानों का फायदा हुआ है।
बोलैंड ने सिडनी टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था और दोनों पारी मिलाकर कुल 10 विकेट झटके थे। बोलैंड ने पहली पारी में 31 रन देकर चार विकेट और दूसरी पारी में 45 रन देकर छह विकेट लिए थे। बोलैंड के प्रदर्शन के दम पर ही ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट जीतकर 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल रहा था। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है और वह अंतिम टेस्ट में पांच विकेट लेने के दम पर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबादा एक पायदान के लाभ से तीसरे स्थान पर पहुंचे, जबकि चोटिल जोश हेजलवुड दो पायदान के नुकसान से चौथे स्थान पर खिसक गए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में 40 और 61 रन की पारी खेलने वाले ऋषभ पंत की आईसीसी रैंकिंग में टॉप-10 में वापसी हुई है। वे तीन स्थान के फायदे के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा पहली पारी में अहम शतक से तीन पायदान की छलांग लगाकर छठे नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने करियर की सर्वश्रेष्ठ 769 रेटिंग भी हासिल की। तो वहीं, काइल वेरेने शानदार शतक से चार पायदान के फायदे से 25वें स्थान पर पहुंच गए।


