NSUI ने किया लिंक रोड पर प्रदर्शन
एमपीपीएससी के पद बढ़ाने को लेकर के आज NSUI के कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय के बहार लिंक रोड पर धरना प्रदर्शन किया । हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगने वाला दृश्य भी देखने को मिला , धरना प्रदर्शन के दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि एमपीपीएससी के पद बढ़ाई जाएं । उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा 158 से 700 पदों की संख्या की जाए ।



