अयोध्या पुलिस की बड़ी सफ़लता
राजधानी भोपाल की अयोध्यानगर पुलिस ने 6 लाख रुपए की अवैध शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। डीसीपी संजय अग्रवाल ने बताया कि नववर्ष को लेकर थाना पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर चेकिंग पॉइंट लगाए गए थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली की मिनाल मल्टी के पास सफेद रंग की कार में दो तस्कर अवैध शराब बेचने की फिराक में खडे है। पुलिस ने सूचना के बाद मुखबिर द्वारा बताए गए पते से टीम गठित कर आरोपी राजेश उर्फ बाबू गुर्जर पिता प्रताप सिंह गुर्जर सनखेडा जिला सीहोर को गिरफ्तार किया।



