मध्यप्रदेश में ठंड का भयंकर सितम चल रहा है. इसी बीच एमपी की मोहन सरकार को एक साल पूरे हो गए हैं. इसी महीने पिछले साल 13 दिसंबर को डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था. अब आखिर मोहन सरकार के एक साल के कार्यकाल को भोपालवासियों ने 10 में से कितने नंबर दिए? जानिए सीधे जनता के मन की बात Local18 की इस स्पेशल रिपोर्ट में.
मोहन सरकार को एक साल पूरे हुए इस बीच Local18 की टीम भोपाल के न्यू मार्केट में जमीन के नीचे की सच्चाई तलाशने अंडरग्राउंड मार्केट पहुंची. एक छोटी दुकान चलाने वाले सागर जी ने बताया कि, भाजपा की इस मोहन सरकार में सब बेहतरीन है. हमारे मोहल्ले में जो बदमाशी, लडा़ई-झगडा होता था वो सब बंद हो चुका है. अब मेरे इधर शाराब की दुकान पर भी बिल्कुल शांति रहती है. उन्होंने मोहन सरकार को 10 में से 7 नंबर दिए.
जयराम रमेश जी के शब्दों के पीछे भाव राहुल गांधी और उनके परिवार के हैं…
मैं कांग्रेस से पूछता हूँ कि वो बुंदेलखण्ड में हो रहे विकास कार्यों के साथ हैं या विरोध में? pic.twitter.com/pJsRuhptMr
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 26, 2024
सड़क का खस्ताहाल बस मेट्रो पर ध्यान
Local18 से मोहन सरकार के एक साल के बारे में बोलते हुए न्यू मार्केट में मोबाइल दुकान चलाने वाले सोनू आहूजा ने कहा, ‘भोपाल में सड़कों की हालात खराब है. हर रास्ते पर जगह बस गड्ढे ही गड्ढे हैं. बस सरकार मेट्रो पर ध्यान दे रही है. भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के कारण खूब परेशानी हो रही है. बाकीं गाड़ियां कहां से जाएं उसके ऊपर सरकार का एक परसेंट भी ध्यान नहीं है. हर रोज गड्ढों के कारण एक्सीडेंट हो रहे हैं. उन्होंने मोहन सरकार को 10 में से 4 नंबर दिए.’
पुलिस और अधिकारियों पर नकेल जरूरी
सीएम मोहन यादव सरकार के पहले साल के कामकाज को लेकर बात करते हुए भोपाल के बिजनेसमैन भुवनेश्वर जी ने कहा, ‘मोहन सरकार का एक साल में अच्छा कार्यकाल रहा है. इस दौरान कई अच्छे कानून भी लाए गए. लेकिन पुलिस व्यवस्था मनमानी चल रही है. सरकार को पुलिस और अधिकारियों पर नकेल कसना जरूरी है. उन्होंने मोहन सरकार को 10 में से 10 नंबर दिए.’



