भोपाल में कांग्रेस की अहम बैठक में “वोट चोर, गद्दी छोड़” अभियान को लेकर रणनीति तय की गई, जीतू पटवारी बोले— कांग्रेस कार्यकर्ता लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर बूथ तक जाएंगे।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, भोपाल में जिला एवं विधानसभा प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठनात्मक रणनीति और राष्ट्रव्यापी आंदोलन “वोट चोर, गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह अभियान जनता की आवाज़ बनकर देशभर में जन आंदोलन का स्वरूप लेगा। उन्होंने संगठन को जमीनी स्तर पर मज़बूत करने और जनता के मुद्दों पर संघर्ष तेज़ करने पर जोर दिया।
लोकतंत्र की अस्मिता की लड़ाई: हरीश चौधरी
इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने वर्चुअल माध्यम से कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि “यह केवल एक राजनीतिक अभियान नहीं, बल्कि लोकतंत्र की अस्मिता बचाने की लड़ाई है।” उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाएं, ताकि जनता की आवाज़ सशक्त रूप से केंद्र तक पहुंच सके।

वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में बनी आगामी रणनीति
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त, रणविजय सिंह लोचव और महामंत्री संगठन प्रभारी डॉ. संजय कामले सहित सभी जिला और विधानसभा प्रभारी उपस्थित रहे। इस दौरान आगामी कार्यक्रमों की कार्ययोजना, जिला स्तर पर अभियान की रूपरेखा और संगठन विस्तार पर विस्तृत चर्चा हुई। नेताओं ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि “वोट चोर, गद्दी छोड़” अभियान को हर जिले और हर बूथ तक पहुंचाया जाएगा, ताकि जनता की आवाज़ को मज़बूती से उठाया जा सके।


