छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड में 14 बच्चों की मौत के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सख्त कार्रवाई करते हुए 4 अधिकारियों को हटाया और स्वास्थ्य विभाग के उप संचालक को सस्पेंड कर दिया है।

छिंदवाड़ा में 14 बच्चों की मौत के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 अधिकारियों को पद से हटा दिया है। दो औषधि निरीक्षक गौरव शर्मा और शरद कुमार जैन के साथ खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के उप संचालक शोभित कोस्टा को निलंबित किया गया है। वहीं, ड्रग कंट्रोलर दिनेश मौर्य का तबादला कर दिया गया है।
मानव जीवन से जुड़ी लापरवाही पर जीरो टॉलरेंस
मुख्यमंत्री ने कहा कि मानव जीवन की सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और स्पष्ट किया कि दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
सीएम ने दी सख्त चेतावनी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर छिंदवाड़ा प्रकरण पर सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सजग और संवेदनशील है, मानव सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करने के निर्देश दिए और अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए हर स्तर पर निगरानी बढ़ाई जाए।
घर-घर चलेगा रिकवरी अभियान
सीएम ने निर्देश दिया कि कोल्ड्रिफ सिरप का दुकानों में मौजूद सारा स्टॉक तुरंत जब्त किया जाए और जिन परिवारों ने यह दवा खरीदी है, उनके घर-घर जाकर इसे रिकवर करने के लिए सघन अभियान चलाया जाए। उन्होंने अन्य दवाओं की प्रभावशीलता का भी आकलन कराने और पैकेजिंग पर लिखी चेतावनियों की जांच के निर्देश दिए। नियमों का पालन न करने वाले निर्माताओं और विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है।


