मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए शिक्षा का अधिकार (RTE) अधिनियम के अंतर्गत 20,652 अशासकीय विद्यालयों को 489 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा जिले के खिरकिया में स्कूली बच्चों को बड़ी सौगात दी। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत उन्होंने 20,652 अशासकीय विद्यालयों को 489 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की। इस राशि से शैक्षणिक सत्र 2023-24 में पढ़ने वाले 8 लाख 45 हजार बच्चों की फीस सीधे स्कूलों में जमा होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों के हक का हर एक रुपया उन्हें मिलना चाहिए। हमारी सरकार हर चौथे बच्चे की प्राइवेट स्कूल की फीस भर रही है, ताकि किसी भी परिवार पर आर्थिक बोझ न पड़े।
विकास कार्यों की सौगात और प्रेरक संदेश
सीएम मोहन यादव ने इस मौके पर विकास कार्यों का भूमि-पूजन, लोकार्पण और हितग्राहियों को राशि भी वितरित की। टिमरनी में स्कूल की लैब और कक्षाओं के लिए 1.30 करोड़ रुपये, आदिवासी हॉस्टल के लिए 4 करोड़, बिजली सब स्टेशन के लिए 5.5 करोड़, नया जनपद भवन और 3 करोड़ की लागत से अस्पताल की घोषणा की। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने भगवान राम और श्रीकृष्ण-सुदामा की कहानियां सुनाईं और कहा कि दोस्ती और शिक्षा जीवन को संवारने वाली सबसे बड़ी पूंजी है।
युवाओं की शक्ति और परंपराओं का संदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खिरकिया में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि हमारे गौरवशाली अतीत ने हमेशा युवाओं की शक्ति को पहचानने का संदेश दिया है। भगवान राम और श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंग बताते हैं कि कठिनाइयों और संघर्षों से ही व्यक्तित्व का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि हमारी परंपरा में स्त्रियों का सम्मान सर्वोपरि है, माताओं-बहनों का आशीर्वाद ही समाज की असली ताकत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अपनी जड़ों, रिश्तों और मूल्यों को कभी नहीं भूलना चाहिए। श्रीकृष्ण-सुदामा की दोस्ती इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, जो सिखाती है कि दोस्ती में ऊँच-नीच का कोई महत्व नहीं होता।
जनकल्याण और किसानों के लिए संकल्प
सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार बच्चों को ड्रेस, किताबें, साइकिल, लैपटॉप और टॉपर विद्यार्थियों को स्कूटी उपलब्ध करा रही है, जिससे शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने बताया कि किसानों को भी हरसंभव सहयोग दिया जा रहा है—गेहूं पर बोनस, धान और मूंग का उचित मूल्य, और अब सोयाबीन का भावांतर लागू कर किसानों को समर्थन मूल्य दिलाने की गारंटी। सीएम ने कहा कि सरकार ने जो कहा, वह करके दिखाया है। चाहे हरदा विस्फोट जैसी आपदा में राहत कार्य हो या बीमारों को एयर एंबुलेंस सुविधा, राज्य सरकार हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़ी है।


