मध्य प्रदेश के 6.69 लाख किसानों को आज बड़ी राहत मिली, CM मोहन यादव ने उनके खातों में 337 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त से पहले ही मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बालाघाट के कटंगी से 6.69 लाख धान उत्पादक किसानों के खाते में 337.12 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। मुख्यमंत्री कृषि उन्नति योजना के अंतर्गत यह राशि किसानों को धान पर 4000 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से बोनस के रूप में दी गई। इस मौके पर सीएम ने 4315 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे और 244 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 75 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया।
कृषि उन्नति योजना से मिलेगा संबल
मुख्यमंत्री कृषि उन्नति योजना किसानों के लिए सहारा साबित हो रही है। इसके अंतर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर धान बेचने वाले किसानों को सरकार बोनस राशि देती है। इस कदम से किसानों को बाजार में कीमतों के उतार-चढ़ाव से सुरक्षा मिलती है और उनकी आय में स्थिरता आती है। योजना का उद्देश्य किसानों को घाटे से बचाना और उन्हें खेती के प्रति प्रोत्साहित करना है, ताकि प्रदेश में कृषि उत्पादन और किसानों की आर्थिक स्थिति लगातार मजबूत होती रहे।
कितना मिलेगा किसानों को लाभ
मुख्यमंत्री कृषि उन्नति योजना के तहत धान की खेती करने वाले किसानों को 4000 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाती है। उदाहरण के लिए यदि कोई किसान 4 हेक्टेयर भूमि पर धान की खेती करता है तो उसे 16,000 रुपये बोनस के रूप में मिलेंगे। यह पूरी राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है। ध्यान देने वाली बात है कि यह लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने अपनी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
कब आएगी पीएम किसान योजना की अगली किस्त
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की पिछली यानी 20वीं किस्त का पैसा 2 अगस्त को लगभग 10 करोड़ किसानों को मिला था। इस बार बाढ़ से हुए नुकसान को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि दिवाली से पहले किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये की 21वीं किस्त भेजी जा सकती है। हालांकि सरकार की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि जिन राज्यों में ज्यादा नुकसान हुआ है, वहां किसानों को पहले भुगतान मिल सकता है।


