TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की लोकसभा सीटें घटीं तो GST भी घटा दिया गया, और जिस दिन भाजपा के पास एक भी सीट नहीं रहेगी, उस दिन GST 0% हो जाएगा।

TMC नेता अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की लोकसभा सीटें घटीं तो GST में भी कटौती कर दी गई। उन्होंने तंज कसा कि 2024 के चुनाव में भाजपा की संख्या 303 से घटकर 240 रह गई, इसलिए GST 27% से घटकर 18% हो गया। अगर सीटें और कम होतीं तो यह 9% पर आ जाता और जिस दिन भाजपा की कोई सीट नहीं रहेगी, GST 0% हो जाएगा। अभिषेक ने कहा कि यह साफ दिखाता है कि सरकार ने पिछले आठ सालों तक जनता से जरूरत से ज्यादा टैक्स वसूला।
विपक्ष शासित राज्यों से फंड रोकने का आरोप
बिष्णुपुर में एक कार्यक्रम के दौरान अभिषेक बनर्जी ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को घुटनों पर ला दिया है। राज्यों की सिफारिशों को अनदेखा किया जाता है और विपक्ष-शासित राज्यों का GST कलेक्शन का हिस्सा समय पर नहीं दिया जाता। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से भारी नुकसान हुआ और भाजपा आज तक यह नहीं बता पाई कि उससे कितनी मौतें हुईं। साथ ही आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ED और CBI जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने के लिए कर रही है।
ममता बनर्जी का केंद्र पर हमला
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि जीएसटी दरों में कटौती का बोझ सीधे राज्यों पर डाला गया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से पश्चिम बंगाल को करीब ₹20 हजार करोड़ का नुकसान होगा, हालांकि आम जनता को इसका लाभ जरूर मिलेगा। ममता ने कहा कि यह हमारी ही मांग थी कि अतिरिक्त जीएसटी बोझ हटाया जाए, लेकिन इसके लिए केंद्र सरकार को श्रेय नहीं लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि धार्मिक और भाषाई एकता बनाए रखें और समाज को बांटने वालों से सावधान रहें।
अब सिर्फ दो GST स्लैब लागू
22 सितंबर से नई जीएसटी व्यवस्था लागू हो गई है। अब घी, पनीर जैसी रोजमर्रा की वस्तुओं से लेकर कार और एसी तक खरीदना सस्ता हो गया है। सरकार ने 3 सितंबर को जीएसटी में कटौती का ऐलान किया था, जो अब लागू हो चुका है। इसके तहत केवल दो स्लैब रह गए हैं—5% और 18%। टैक्स सिस्टम को सरल बनाने के लिए यह बड़ा कदम माना जा रहा है, जिस पर फैसला जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में लिया गया था।


