शारदीय नवरात्र की शुरुआत पर सुबह से ही प्रमुख देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
देशभर में शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई है। इस बार नवरात्रि 10 दिनों तक (22 सितंबर से 1 अक्टूबर) मनाई जाएगी, क्योंकि चतुर्थी तिथि दो दिन रहेगी। दुर्गाष्टमी 31 सितंबर और महानवमी 1 अक्टूबर को होगी, जबकि 2 अक्टूबर को विजयादशमी (दशहरा) मनाया जाएगा। सुबह से ही देशभर के देवी मंदिरों में पूजा-पाठ और विशेष अनुष्ठान शुरू हो गए। दिल्ली, कोलकाता समेत कई शहरों से भव्य झांकी और पंडालों की तस्वीरें सामने आ रही हैं।
आस्था और भक्तिभाव का माहौल
पुराणों के अनुसार, नवरात्रि के पहले दिन देवी शैलपुत्री की पूजा होती है। नई दिल्ली के छतरपुर स्थित श्री आद्य कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भक्तों ने मां दुर्गा की आरती और भजन-कीर्तन कर भक्तिमय वातावरण बना दिया। नौ दिनों तक चलने वाले इस महापर्व में श्रद्धालु मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करेंगे, व्रत रखेंगे और अपनी आस्था व्यक्त करेंगे।
देशभर में नवरात्र की धूम
शारदीय नवरात्र के पहले दिन देशभर में आस्था और उत्साह का माहौल रहा। नई दिल्ली के छतरपुर स्थित श्री आद्य कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और आरती-भजन से पूरा परिसर भक्तिमय हो गया। मुंबई के मुंबादेवी मंदिर में काकड़ आरती के साथ नवरात्र की शुरुआत हुई, जहां हजारों भक्तों ने मां दुर्गा के जयकारे लगाए। नौ दिन तक चलने वाले इस पर्व में प्रतिदिन मां दुर्गा के एक-एक स्वरूप की पूजा की जाएगी।
जम्मू में आस्था और कड़े इंतज़ाम
जम्मू में भी नवरात्र को लेकर खासा उत्साह देखा गया। बावे वाली माता मंदिर, रघुनाथ मंदिर और अन्य प्रमुख शक्तिपीठों में भक्तों की भीड़ के बीच सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। घरों और मंदिरों की साफ-सफाई व सजावट पूरी कर श्रद्धालुओं ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया। बाजारों में पूजा सामग्री की खरीदारी को लेकर दिनभर भीड़ रही। इस बार नवरात्र 10 दिनों का है, जिसमें भक्त माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करेंगे और महाष्टमी-नवमी का व्रत 30 सितंबर को रखा जाएगा।


