खराब मौसम के चलते पीएम मोदी आइजोल नहीं पहुंच पाए और लेंगपुई एयरपोर्ट से ही बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिवसीय नॉर्थईस्ट दौरे की शुरुआत मिजोरम से की। खराब मौसम के कारण वे आइजोल नहीं जा सके और लेंगपुई एयरपोर्ट से ही बैराबी-सायरंग रेलवे लाइन समेत 9 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। यह रेल लाइन पहली बार आइजोल को देश के अन्य हिस्सों से सीधे जोड़ेगी, जिससे यात्रा और आपूर्ति दोनों आसान होंगी।
पूर्वोत्तर में 71,850 करोड़ की योजनाएं
पीएम मोदी ने कहा कि नई परियोजनाएं रेलवे, सड़क, ऊर्जा और खेल जैसे क्षेत्रों में बड़ा बदलाव लाएंगी। मिजोरम और पूरे पूर्वोत्तर को सीधी रेल सेवा से अनाज, खाद और अन्य आवश्यक वस्तुओं की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित होगी। प्रधानमंत्री 13 से 15 सितंबर तक मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार में भी करीब 71,850 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
मिजोरम को मिला आधारभूत ढांचे का बूस्ट
प्रधानमंत्री मोदी मिजोरम में 500 करोड़ से अधिक की लागत वाले सड़क प्रोजेक्ट्स, छिमटुईपुई नदी पुल और खेलो इंडिया इंडोर हॉल की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही मुआलखांग में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट और त्लांगनुआम व कवरथा में आधुनिक आवासीय विद्यालयों का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं से सड़क संपर्क, ऊर्जा आपूर्ति, खेल सुविधाओं और शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा सुधार होगा।
विकास योजनाओं पर राज्यपाल व दलों की प्रतिक्रिया
राज्यपाल वी.के. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का विजन दूरस्थ और सीमावर्ती इलाकों तक आधारभूत ढांचा पहुंचाना है, और आज यह साकार होता दिख रहा है। जोरम पीपल्स मूवमेंट और मिजो नेशनल फ्रंट ने भी इन परियोजनाओं का स्वागत करते हुए कहा कि इससे राज्य में आर्थिक विकास, व्यापार, पर्यटन और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।


