मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर और धार दौरे पर रहेंगे, अमझेरा में कृष्ण पर्व व जानापाव कार्यक्रम में भाग लेकर शाम को उज्जैन रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर और धार में आयोजित विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। दोपहर 3:50 बजे वे इंदौर से धार जिले के अमझेरा के लिए रवाना होंगे, जहां कृष्ण पर्व के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री जानापाव (महू) पहुंचेंगे, जहां वे सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। उनका जानापाव आगमन शाम 5:25 बजे निर्धारित है।
उज्जैन रवाना होने से पहले होगी अहम बैठक
जानापाव कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. यादव शाम 6:35 बजे इंदौर एयरपोर्ट से उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे। एयरपोर्ट पर रवाना होने से पहले वे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से औपचारिक मुलाकात करेंगे। इस बैठक में आगामी योजनाओं, विकास कार्यों और प्रशासनिक प्राथमिकताओं पर चर्चा होने की संभावना है।
तिरंगा यात्रा में दिखा देशभक्ति का जोश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को इंदौर में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल हुए, जहां उन्होंने देशभक्ति से ओत-प्रोत संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक नए दौर में प्रवेश कर चुका है और अब किसी भी तरह के अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने भारतीय सेना की वीरता का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारी सेना ने दुश्मनों को करारा जवाब देकर देश की शक्ति का परिचय दिया है।
लोकतंत्र और राष्ट्रीय गौरव पर विशेष बल
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों की सराहना करते हुए कहा कि हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और हमें इसकी रक्षा करने वाले प्रहरियों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक मंच पर एक सशक्त राष्ट्र बनकर उभरा है, और तिरंगे की शान पहले से कहीं अधिक ऊँचाई पर पहुंची है।


