सावन के अंतिम सोमवार को देशभर के शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी, महाकाल और काशी विश्वनाथ धाम में लाखों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, मंदसौर में निकली पशुपतिनाथ की शाही सवारी और वाराणसी में शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा हुई।

CM मोहन यादव भी होंगे शामिल
मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर के पट आज रात 2:30 बजे ही खोल दिए गए थे। तड़के भस्म आरती के साथ भगवान का विशेष पूजन हुआ। मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ की शाही सवारी निकाली जाएगी, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी भाग लेंगे।
शिवालयों में भक्तों की भीड़
सावन के चौथे और अंतिम सोमवार को देशभर के शिव मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ी है। झारखंड के बाबा बैद्यनाथ धाम में कांवड़िए जल अर्पित करने पहुंचे, तो वहीं काशी विश्वनाथ और महाकालेश्वर धाम में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। अनुमान है कि सिर्फ इन दो धामों में आज करीब 5 लाख श्रद्धालु दर्शन करेंगे।
बाबुलनाथ और शिव गंगा मंदिर में श्रद्धा की लहर
सावन के अंतिम सोमवार को मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। तड़के से ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचने लगे। इसी तरह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित शिव गंगा मंदिर में भी कांवड़ियों ने गंगा जल अर्पित कर भगवान शिव का अभिषेक किया। पूरे वातावरण में हर-हर महादेव के जयघोष गूंजते रहे।


