मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को हजारों लाड़ली बहनों से राखी बंधवाएंगे और 155 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे।

ख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन पहुंचे और रात्रि विश्राम किया। आगमन के बाद वे जगदीश जोशी के निवास पहुंचे और दिवंगत रामजानकी जोशी को पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की। इसके बाद सांदीपनि आश्रम के मुख्य पुजारी व महर्षि सांदीपनि व्यास के वंशज दिवंगत पं. रूपम व्यास के निवास जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर ईश्वर से दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। साथ ही ग्राम छायन में जिला पंचायत सदस्य शोभाराम मालवीय के काका कचरूलाल मालवीय को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
लाड़ली बहनों से राखी बंधवाएंगे सीएम
रविवार को सीएम मोहन यादव मक्सी रोड स्थित रघुनंदन गार्डन और अथर्व होटल में आयोजित लाड़ली बहना रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां हजारों बहनें उन्हें राखी बांधेंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री प्रदेशवासियों को 155 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे। आयोजन स्थल की तैयारियों का शनिवार को अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
मेधावी छात्र-छात्राओं का होगा सम्मान
रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मीडियाकर्मियों के मेधावी बच्चों और उच्च शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे। यह समारोह सिटी प्रेस क्लब द्वारा नानाखेड़ा स्थित होटल विक्रमादित्य में सुबह 10:30 बजे आयोजित किया जाएगा। प्रेस क्लब अध्यक्ष शैलेन्द्र कुल्मी ने बताया कि इस आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार और मीडिया से जुड़े परिवारजन भी सपरिवार आमंत्रित रहेंगे। मुख्यमंत्री छात्रों को प्रावीण्य प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन करेंगे।
खेल और संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा
उज्जैन प्रवास के दौरान सीएम मोहन यादव बैडमिंटन चैंपियनशिप के समापन समारोह में भी शामिल होंगे, जो रविवार सुबह 11 बजे आयोजित होगा। इस दौरान वे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे। वहीं जनसंपर्क विभाग की मासिक पत्रिका ‘संदेश’ का जुलाई अंक भी मुख्यमंत्री को भेंट किया गया। पत्रिका में प्रकाशित जल गंगा संवर्धन अभियान पर केंद्रित लेख को उन्होंने विशेष रुचि से पढ़ा और जनभागीदारी को सराहते हुए प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।


