मध्य प्रदेश में मूसलधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, शिवपुरी में सेना तैनात, गुना में पुल ढहा और कई जिलों में रेड अलर्ट जारी।

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। शिवपुरी में हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि राहत और बचाव कार्यों के लिए सेना की मदद ली गई है। अधिकारियों ने बताया कि जलभराव और बाढ़ के कारण अब तक 2,900 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। गुना जिले में एक पुल के ढहने से स्थिति और खराब हो गई है, जहां कई गांवों के निवासियों को खाली कराया जा रहा है।
आईएमडी का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों में भोपाल, गुना, शिवपुरी, विदिशा, नर्मदापुरम सहित कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हालात की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की और प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जान-माल की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी संबंधित एजेंसियों को पूरी मुस्तैदी से कार्य करना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भारी बारिश से प्रभावित जिलों के लिए आपदा नियंत्रण कक्ष से राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी एजेंसियां मिलकर सतर्कता से काम करें। उन्होंने कहा कि बाढ़ से लोगों की जान बचाने वाले साहसी और मददगार लोगों की सूची तैयार की जाए। ऐसे लोगों को 15 अगस्त और अन्य अवसरों पर सम्मानित किया जाएगा।
वर्चुअल बैठक से निगरानी
शिवपुरी जिले में कई गांव पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र के अशोकनगर, गुना और शिवपुरी जिलों के कलेक्टरों से वर्चुअल बैठक कर हालात का जायजा लिया और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी प्रभावित जिलों को हरसंभव सहायता दी जाएगी और राहत कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


