MP में अब तक 25.4 इंच बारिश दर्ज, 34 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी।

देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि पूर्वी राजस्थान के 14 जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। राजस्थान के भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, पाली और सिरोही जैसे जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। भारी बारिश के कारण एहतियातन 11 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।
हिमाचल और गुजरात में हालात गंभीर
हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश से 200 से ज्यादा सड़कें बंद हो चुकी हैं, जिससे पहाड़ी इलाकों में आवाजाही बुरी तरह प्रभावित है। कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं गुजरात में अब तक सामान्य से 62% अधिक बारिश हो चुकी है। कच्छ, उत्तर और दक्षिण गुजरात में कई बांध भर चुके हैं, जिनमें से 29 बांध खतरे के निशान को पार कर गए हैं। राज्य के 51 बांधों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
MP में तेज बारिश का दौर जारी, 34 जिलों में अलर्ट
मध्य प्रदेश में मानसून पूरे जोर पर है। अब तक सीजन में 25.4 इंच बारिश हो चुकी है, जो कुल अनुमानित वर्षा का करीब 70% है। मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य के 34 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट आई है, लेकिन साथ ही जलभराव और ट्रैफिक की समस्या भी बढ़ गई है।


