जीतू पटवारी ने नकली कृषि उत्पादों से किसानों को हो रहे नुकसान पर सरकार की निष्क्रियता को लेकर तीखा हमला बोला और जल्द ठोस कार्रवाई नहीं होने पर राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी।

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य में नकली खाद, बीज और कीटनाशकों की खुलेआम बिक्री पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इन अमानक उत्पादों की वजह से किसान भारी आर्थिक नुकसान झेल रहे हैं और फसलें पूरी तरह बर्बाद हो रही हैं। पटवारी ने आरोप लगाया कि मोहन सरकार इस गंभीर संकट पर चुप्पी साधे बैठी है और किसानों की पीड़ा के प्रति पूरी तरह उदासीन बनी हुई है।
मंडला से हरदा तक फैला संकट
पटवारी ने बताया कि मंडला, सिवनी, रायसेन, सीहोर, विदिशा और हरदा जैसे जिलों में नकली उत्पादों के कारण किसानों की फसलें नष्ट हो गईं। कहीं बीज अंकुरित नहीं हुए तो कहीं खाद और कीटनाशकों का कोई असर नहीं दिखा। उन्होंने कहा कि इस मिलावट से राज्य भर के किसानों को अब तक करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है। पटवारी ने सरकार से मांग की कि वह तुरंत दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे और किसानों को उचित मुआवज़ा दे।
सरकार कर रही खानापूर्ति
जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि सरकार नकली कृषि उत्पादों पर कार्रवाई के नाम पर केवल दिखावा कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र के कृषि मंत्री तक इस मुद्दे को उठा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रदेश सरकार ने न तो कोई ठोस जांच की और न ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई हुई। निरीक्षण और जांच की प्रक्रिया सिर्फ कागजों तक सीमित है, जबकि ज़मीनी हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं।
कर्ज की कगार पर किसान
पटवारी ने कहा कि नकली खाद, बीज और कीटनाशकों ने किसानों की न केवल जेब खाली कर दी है, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी तोड़ दिया है। कई किसान फसलें बर्बाद होने के बाद जमीन बेचने या ऊंचे ब्याज पर कर्ज लेने को मजबूर हो गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए, तो कांग्रेस किसानों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी।


