सीएम मोहन यादव की दुबई-स्पेन यात्रा से 11,119 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिससे 14,208 रोजगार के अवसर बनेंगे। भोपाल लौटकर सीएम ने इस दौरे को ऐतिहासिक और सफल बताया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा न सिर्फ आर्थिक, बल्कि सांस्कृतिक और वैश्विक स्तर पर भी मप्र की नई पहचान स्थापित करने वाली रही।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी सात दिवसीय दुबई और स्पेन यात्रा के बाद रविवार को भोपाल लौटे, जहां एयरपोर्ट पर विधायकों और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इस दौरे को ऐतिहासिक और अत्यंत सफल बताते हुए कहा कि प्रदेश को 11,119 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिससे 14,208 रोजगार के अवसर बनेंगे। उन्होंने बताया कि इस यात्रा से निवेश, पर्यटन, फिल्म निर्माण और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों में नए अवसर खुले हैं।
22 अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से एमओयू
सीएम ने बताया कि दुबई और स्पेन में 22 अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ रणनीतिक साझेदारी के लिए एमओयू साइन किए गए हैं। खासतौर पर बर्सिलोना में सबमर कंपनी के साथ 3800 करोड़ रुपए का डाटा सेंटर स्थापित करने का समझौता हुआ है। उन्होंने भोपाली अंदाज में यात्रा के समापन का जिक्र करते हुए बताया कि दुबई में भारतीय रेस्टोरेंट ‘खाना-खजाना’ में खाने का अनुभव खास रहा, जहां 90% ग्राहक गैर-भारतीय थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कपास उत्पादक किसानों को अब अत्याधुनिक प्रशिक्षण देकर उनकी आय और उत्पादन दोनों बढ़ाए जाएंगे।
दुबई में सांस्कृतिक मेल और अरब संसद से संवाद
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुबई यात्रा को “एक छोटी दुनिया की झलक” बताते हुए कहा कि वहां सभी देशों के नागरिक और व्यापारी मिल-जुलकर रहते हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा की शुरुआत अनंतारा होटल से हुई, जहां अरब संसद के अध्यक्ष मोहम्मद अल यामाही से शिक्षा, युवा सहभागिता और सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर सार्थक चर्चा हुई। यामाही ने इन मुद्दों पर उत्सुकता दिखाई। बीएपीएस मंदिर की भव्यता और सर्वधर्म समभाव की भावना पर भी सीएम ने प्रकाश डाला और कहा कि यह मंदिर दुनिया के लिए एक मॉडल बन चुका है।
स्पेन में भारतीयों का उत्साह
सीएम ने बताया कि दुबई यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश को 5701 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले, जिनमें बीएमडब्ल्यू डेवेलपर्स के 2750 करोड़, कोनारेस मेटल के 640 करोड़, स्पेन कम्युनिकेशन और अल्फा मिया के 500 करोड़, सराफ ग्रुप और रिलायंस डिफेंस के 250-250 करोड़ के प्रस्ताव शामिल हैं। स्पेन में आयोजित फ्रेंड्स ऑफ एमपी सम्मेलन में प्रवासी भारतीयों का उत्साह देखने लायक था। वहां इंदौरी व्यापारियों ने ‘इंदौर इंटरनेशनल बिजनेस’ नाम से अपनी अलग पहचान बनाई है। 14 जुलाई को आयोजित ‘इन्वेस्ट इन मध्यप्रदेश’ बिजनेस फोरम में 30 से अधिक कंपनियों के साथ वन-टू-वन मीटिंग हुई।


